जानिए संकटमोचन की भक्ति का सबसे सरल तरीका, सभी संकट रहेंगे कोसों दूर, बरसेगी हनुमानजी की कृपा
हम सभी इस बात से भली-भांति परिचित है कि कलियुग में महाबली हनुमान जी अजर-अमर देवता माने गए हैं, यह कलयुग के ऐसे भगवान हैं जो अपने भक्तों की पुकार अवश्य सुनते हैं, यदि आपकी भक्ति से महाबली हनुमान जी प्रसन्न हो जाए तो आपके जीवन के तमाम संकट दूर हो सकते हैं, हनुमान जी अपने भक्तों के सभी तरह के कष्ट दूर करते हैं, जो भक्त अपनी सच्ची श्रद्धा और भक्ति से इनकी पूजा-अर्चना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं हनुमान जी पूरी करते हैं, ऐसा बताया जाता है कि हनुमान जी की साधना से व्यक्ति के सारे संकट दूर हो जाते हैं।
हनुमान जी की कौन सी साधना से आपको अपनी किस परेशानी से मुक्ति प्राप्त होगी और इसका सही उपाय क्या है? इसके बारे में पता होना बहुत ही जरूरी है, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से हनुमान जी की भक्ति और इनकी साधना का सबसे सरल तरीका बताने वाले हैं, आप इस पोस्ट में कौन सी साधना से किस तरह के कष्ट दूर होंगे, इसकी जानकारी पढ़ने वाले है।
आइए जानते हैं संकट मोचन हनुमानजी की भक्ति का सबसे सरल उपाय
- अगर आप अपने शत्रु से छुटकारा प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में बजरंग बाण का पाठ करना बहुत ही लाभदायक रहेगा, व्यक्ति अपने जीवन में अपने काम और व्यवहार से लोगों को कई प्रकार की परेशानियां दे जाता है, जिसके कारण उनके दुश्मनों की संख्या बढ़ने लगती है, इस संसार में बहुत से लोग ऐसे हैं जो स्पष्ट रूप से अपनी बात बोल देते हैं जो लोगों को अच्छी नहीं लगती और गुप्त शत्रु बढ़ जाते हैं, इसके अलावा कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आपकी तरक्की से जलन की भावना मन में रखते हैं और आपके खिलाफ षड्यंत्र रचने लगते हैं, अगर आप अपने सच्चे मन से बजरंग बाण का पाठ करते हैं तो इससे आपको अपने शत्रु से छुटकारा मिलेगा, इसके लिए आप एक स्थान पर बैठकर अनुष्ठान पूर्वक 21 दिन तक बजरंग बाण का पाठ करना होगा और सच्चाई पर चलने का संकल्प लीजिए, 21 दिन में आपको तुरंत ही फल की प्राप्ति होगी।
- शारीरिक पीड़ा और बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए आप जल का एक पात्र हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष रखकर हनुमान बाहुक का का 26 या फिर 21 दिन तक पाठ कीजिए और रोजाना उस जल को ग्रहण करके दूसरा जल रख दीजिए, इससे शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलेगी।
- आप 21 दिनों तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर गुड़, चना हनुमान जी को अर्पित कीजिए, जब 21 दिन पूरे हो जाए तब आप हनुमान जी को चोला अर्पित करें, इससे घर में सुख शांति आती है, इसके अलावा राम नाम का जाप करने से हनुमान जी अति शीघ्र प्रसन्न होंगे।
- जैसा कि आप लोग जानते हैं हनुमान चालीसा का पाठ करना कई तरह की परेशानियों से मुक्ति दिला सकता है, बहुत से लोग ऐसे हैं जो हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, परंतु ज्यादातर लोग हनुमान चालीसा का पाठ करने की सही विधि के बारे में नहीं जानते हैं, ऐसा बताया जाता है कि जो व्यक्ति रोजाना सुबह और शाम हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और उस व्यक्ति को कोई भी बंधक नहीं बना सकता है, कारागार से संबंधित संकट उस व्यक्ति पर कभी भी नहीं आता है, यदि किसी मनुष्य को अपने गलत कर्मों की वजह से कारागार की सजा हो गई है तो इस स्थिति में उस व्यक्ति को संकल्प लेकर क्षमा प्रार्थना करनी चाहिए और आगे कभी भी किसी प्रकार का गलत कार्य ना करने का वचन देते हुए हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करना होगा, अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे संकट मोचन हनुमान जी की कृपा आप पर रहेगी और कारागार से मुक्ति मिलेगी।