शिव पुराण में बताया गया है धनलाभ प्राप्ति का सरल उपाय, करने से धन संबंधी समस्याएं होंगी दूर
ऐसा बताया जाता है कि अगर व्यक्ति के ऊपर भगवान का आशीर्वाद हो तो व्यक्ति अपना जीवन हंसी खुशी व्यतीत करता है और उसको अपने जीवन में कभी भी किसी प्रकार की कमी नहीं रहती है, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि इस सृष्टि की संरचना भगवान शिवजी की इच्छा मात्र से ही हुआ है, इसीलिए जो व्यक्ति भगवान शिव जी की भक्ति करता है उसको इस संसार की सभी सुख-सुविधाओं की प्राप्ति हो सकती है, भगवान शिव जी अपने भक्तों से बहुत शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और यह उनकी सभी मनोकामनाएं अवश्य पूरी करते हैं, शिव पुराण के मुताबिक जो व्यक्ति नियमित रूप से शिवलिंग की पूजा-अर्चना करता है उसके जीवन के सभी दुख दूर होते हैं, कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए व्यक्ति को शक्ति मिलती है।
आजकल के समय में ज्यादातर सभी लोग धन से जुड़ी हुई परेशानियों से ग्रस्त है, हर कोई व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा धन कमाना चाहता है, जिसके लिए वह मेहनत भी करता है परंतु उनको अपनी मेहनत के अनुसार फल की प्राप्ति नहीं हो पाती है और उनके जीवन में पैसों की कमी रहती है परंतु शिव पुराण में कुछ ऐसे चमत्कारिक उपायों का उल्लेख किया गया है जिनको अगर व्यक्ति करता है तो इससे उसके जीवन से धन से जुड़ी हुई समस्याएं दूर हो सकती है, शिवपुराण एक ऐसा शास्त्र है जिसमें शिवजी और सृष्टि के निर्माण से जुड़ी हुई बहुत से रहस्य बताए गए हैं।
शिव पुराण में धन संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए जो उपाय बताया गया है वह काफी सरल है और इसका लाभ आपको अवश्य प्राप्त होगा, आखिर शिवपुराण में यह उपाय कौन सा है जिससे आप अपनी धन की कमी को दूर कर सकते हैं? आज हम आपको इसी विषय में जानकारी देने वाले हैं।
शिव पुराण के अनुसार धन प्राप्ति के लिए शिवलिंग के पास रोजाना जलाएं दीपक
शिव पुराण में इस बात का उल्लेख किया गया है कि अगर व्यक्ति अपने जीवन में सुख समृद्धि और संपत्ति की प्राप्ति करना चाहता है तो इसके लिए रोजाना नियमित रूप से रात के समय शिवलिंग के समक्ष दीपक जलाना चाहिए, अगर हम पुराने समय की बात करें तो पुराने समय में ऐसी बहुत सी परंपराएं प्रचलित है जिनका पालन करने से व्यक्ति को सभी सुख मिल सकता है और वह अपने जीवन की परेशानियों से छुटकारा प्राप्त कर सकता है, अगर आप शुभ फल की प्राप्ति करना चाहते हैं तो शिवपुराण में बताए गए इस उपाय को अवश्य कीजिए और रोजाना रात के समय शिवलिंग के समक्ष दीपक जलाएं।
इस विषय में एक कथा भी बताई जाती है ऐसा कहा जाता है कि प्राचीन काल में गुणनिधि नामक एक निर्धन व्यक्ति हुआ करता था, एक बार वह भोजन की तलाश में इधर-उधर घूम रहा था, भोजन की तलाश करते-करते काफी रात हो गई थी, तब वह एक शिव मंदिर में जा पहुंचा, गुणनिधि ने यह सोचा कि रात काफी हो चुकी है इसलिए इसी मंदिर में विश्राम करना उचित रहेगा, लेकिन रात का समय था और अंधेरा भी बहुत हो रखा था, ऐसे में उसने अंधेरे को दूर करने के लिए शिव मंदिर के अंदर अपनी कमीज जला दी थी, तब रात के समय भगवान शिव जी के समक्ष प्रकाश हुआ था जिसके फलस्वरूप गुणनिधि को अगले जन्म में कुबेर देव का पद मिला था।
इस कथा के अनुसार इस बात का पता चलता है कि व्यक्ति को रोजाना शिव मंदिर में रात के समय दीपक अवश्य जलाना चाहिए, इससे उसको धन-संपत्ति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी, अगर आप नियमित रूप से रात्रि के समय शिवलिंग के समक्ष दीपक जलाते हैं और दीपक जलाते समय “ओम नमः शिवाय” मंत्र का जाप करते हैं तो इससे आपके जीवन से धन की कमी दूर हो सकती है।