पहाड़ों के बीच हैं शिल्पा शिंदे का आशियाना, लकड़ियों से की गई कारीगिरी, देखें घर की तस्वीरें
टीवी दुनिया के पॉपुलर सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बता दें, शिल्पा शिंदे ने अपने करियर में कई टीवी शो में काम किया है। इसके अलावा वह बिग बॉस-11 की भी विनर रह चुकी है। वर्तमान में शिल्पा शिंदे के पास कोई कमी नहीं है। आलीशान घर से लेकर उनके पास लग्जरी कारें हैं। आज हम आपको बताएंगे शिल्पा शिंदे के घर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें जहां पर शिल्पा शिंदे अपने परिवार के साथ सुकून भरी जिंदगी जीती है। तो आइए देखते हैं शिल्पा के घर का खूबसूरत नजारा…
दरअसल, शिल्पा शिंदे मुंबई से दूर कर्जत के पहाड़ी एरिया में रहती है जहां पर भी प्राकृतिक सौंदर्य दिखाई पड़ता है। शिल्पा शिंदे को मुंबई की भागदौड़ भरी दुनिया से दूर रहना पसंद है। ऐसे में उन्होंने सुकून की जगह पर अपना घर बनाया है।
खास बात यह है कि शिल्पा शिंदे का यह घर लकड़ियों से तैयार किया गया है जिसे बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। खुद शिल्पा शिंदे ने इस घर को बनाने में मदद की है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो भी साझा करती रहती थी जिसमें काम करती नजर आती है।
बता दे जब शिल्पा शिंदे ने झलक दिखलाजा 10 में पार्टिसिपेट किया था तब उन्होंने फैंस को अपने घर की झलक भी दिखाई थी। देखा जा सकता है कि शिल्पा शिंदे का यह घर मॉडल होने के साथ-साथ गांव की याद भी दिलाता है।
मुंबई से लगभग 62 किलोमीटर की दूरी पर बना यह घर पूरी तरह से लकड़ियों के इस्तेमाल से तैयार किया गया है जिसमें बुक स्टैंड से लेकर हर तरह की चीजें मौजूद है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दे शिल्पा के कमरे में अलग-अलग तरीका के झूमर और शानदार लैंप भी लगाए गए हैं जो घर को और भी खूबसूरत बनाता है। वही घर के आसपास भी खूबसूरत हरियाली छाई हुई है जो आपको एक सुकून देती है। इसके अलावा शिल्पा ने अपने इस घर में ट्रॉफियों के लिए भी एक ख़ास जगह बनाई है जहां पर उन्होंने अपने सरे अवॉर्ड्स रखे हुए हैं।
बात करें शिल्पा के निजी जीवन के बारे में तो 45 की उम्र में भी कुंवारी है। दरअसल, शिल्पा की शादी मशहूर अभिनेता रोमित राज से होने वाली थी। लेकिन अचानक शिल्पा इस शादी से पीछे हट गई। शिल्पा शिंदे और रोमित राज की पहली मुलाकात सीरियल ‘मायका’ के दौरान हुई थी।
इस सीरियल में काम करने के दौरान इन दोनों की नजदीकियां बढ़ी और फिर साल 2009 में इन्होंने अपने परिवार की रजामंदी के साथ सगाई कर ली। हालांकि किसी कारणवश इन शादी के कुछ दिन पहले ही इनका रिश्ता टूट गया।
बता दे शिल्पा शिंदे ने यूं तो कई टीवी सीरियल में काम किया लेकिन साल 2015 में आया टीवी शो ‘भाभी जी घर पर है’ के जरिए वह रातों-रात स्टार बन गई थी। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया जहां पर वह सभी को मात देकर विनर बनकर लौटी थी।