अध्यात्म

आखिर कब से शुरू होगी शारदीय नवरात्रि? जानिए इसका महत्व और पूजा की तिथि

हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत महत्व माना गया है, विशेष रुप से नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है, इस बार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 29 सितंबर 2019 से होने जा रही है, नवरात्रि का त्यौहार पूरे 9 दिनों तक चलता है और 9 दिनों तक देवी माता के अलग-अलग रूपों की पूजा अर्चना की जाती है, जब नवरात्रि का पहला दिन होता है तो उस दिन कलश स्थापना की जाती है जिसको घटस्थापना भी कहा जाता है, नवरात्रि के दिनों में लोग 9 दिन का व्रत रखते हैं और कई लोग ऐसे भी हैं जो पहली नवरात्रि और आखिरी नवरात्रि का व्रत रखते हैं और अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से शारदीय नवरात्रि की शुभ तिथियां कौन सी है और किस दिन माता के कौन से रूप की पूजा कर सकते हैं इस विषय में जानकारी देने वाले हैं।

आखिर नवरात्रि का महत्व क्या है?

अगर हम हिंदू धर्म के अनुसार देखें तो हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है, एक साल में चार नवरात्रि का त्यौहार आता है परंतु चैत्र और आश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक पड़ने वाली नवरात्रि का बहुत महत्व माना गया है, इसके अतिरिक्त आषाढ़ और माघ महीने में गुप्त नवरात्रि के त्यौहार मनाए जाते हैं, यह गुप्त नवरात्रि के त्यौहार तंत्र साधना के लिए सबसे विशेष माना गया है, गुप्त नवरात्रि में तंत्र साधक विशेष सिद्धियां प्राप्त करने के लिए तंत्र साधना करते हैं, गुप्त नवरात्रि में देवी माता को प्रसन्न करने के लिए तांत्रिक तंत्र की साधना की जाती है परंतु सिद्धि साधना के लिए शारदीय नवरात्रि को विशेष माना जाता है, वैसे देखा जाए तो गुप्त नवरात्रि का त्योहार आमतौर पर नहीं मनाया जाता है परंतु तंत्र साधना करने वाले लोग गुप्त नवरात्रि को अधिक महत्व देते हैं।

शारदीय नवरात्रि में कौन से शुभ कार्य किए जाते हैं

अगर हम शारदीय नवरात्रि में शुभ कार्य की बात करें तो इन दिनों में हर प्रकार के शुभ कार्य होते हैं, नवरात्रि के 9 दिन बहुत ही शुभ माने गए हैं, इसी वजह से इन दिनों में कोई भी शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त देखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, आप इन खास दिनों के अंदर कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं, ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो नवरात्रि के शुभ दिनों में गृह प्रवेश और नए वाहन को खरीदते हैं।

चलिए जानते हैं नवरात्रि की तिथियां कौन सी है?

29 सितंबर 2019

आप शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कलश की स्थापना कर सकते हैं, इस दिन शैलपुत्री की पूजा की जाती है।

30 सितंबर 2019

आप शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी माता की पूजा कर सकते हैं।

1 अक्टूबर 2019

आप शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन चंद्रघंटा की पूजा कीजिए।

2 अक्टूबर 2019

आप शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन कूष्मांडा की पूजा कीजिए।

3 अक्टूबर 2019

आप शारदीय नवरात्रे नवरात्रि के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा कीजिए।

4 अक्टूबर 2019

आप शारदीय नवरात्रि के छठे दिन कात्यायनी पूजा कीजिए।

5 अक्टूबर 2019

आप शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन यानी सप्तमी को कालरात्रि की पूजा कीजिए।

6 अक्टूबर 2019

आप शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन यानी दुर्गा अष्टमी को आप महागौरी की पूजा कीजिए।

7 अक्टूबर 2019

आप नवरात्रि के नौवें दिन यानी नवमी को नवमी हवन, नवरात्रि पारण कर सकते हैं।

8 अक्टूबर 2019

आप विजयादशमी को दुर्गा विसर्जन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button