इस प्रकार पूजा करने वाले लोगों से शनि देव हो जाते हैं क्रोधित, कभी नहीं हटती इनकी अशुभ छाया
जब किसी मनुष्य के जीवन में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न होती है या फिर व्यक्ति के जीवन में कोई ना कोई संकट लगा रहता है तो ज्यादातर लोग इसके पीछे शनि की अशुभ छाया बताते हैं, शनिदेव का नाम आते ही लोगों के मन में भय बैठ जाता है, ज्यादातर सभी लोग शनिदेव से भयभीत रहते हैं क्योंकि शनि देव को सबसे गुस्सैल देवता माना गया है, ज्यादातर लोगों की यही धारणा रहती है कि शनि देव हमेशा व्यक्ति को परेशान करते हैं, परंतु लोगों की यह सोच बिल्कुल गलत है, क्योंकि शनि देव न्याय प्रिय हैं और यह बिना किसी वजह के व्यक्ति को परेशान नहीं करते हैं, जैसा व्यक्ति कर्म करता है उसी के अनुसार शनिदेव फल प्रदान करते हैं।
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए हर व्यक्ति कोशिश में लगा रहता है, लोग शनिदेव की पूजा करते हैं और तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं, ताकि शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त हो सके और इनकी कृपा से जीवन की दुख परेशानियां दूर हो पाए, परंतु कुछ ऐसी जरूरी बातें हैं जिन पर ध्यान देना बहुत ही जरूरी है, अगर आप चाहते हैं कि शनि की बुरी छाया आपके ऊपर ना पड़े तो शास्त्रों के अनुसार शनि पूजा के कुछ खास नियमों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन पर अगर आप ध्यान देते हैं तो इससे शनि के दुष्प्रभाव से बच सकते हैं।
शनि पूजा में इन बातों का रखें ध्यान
शनिदेव की पूजा करते समय दिशा का रखें ध्यान
यदि आप शनिदेव की पूजा कर रहे हैं तो आपको दिशा का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है, क्योंकि इनकी पूजा में दिशा का विशेष महत्व माना गया है, शनि देवता को पश्चिम दिशा का स्वामी कहा जाता है, इसलिए अगर आप इनकी पूजा कर रहे हैं तो उस समय आप अपना मुख पश्चिम दिशा की तरफ रखें।
शनि पूजा में लाल रंगों का ना करें प्रयोग
अगर आप शनि देवता की पूजा कर रहे हैं तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आप इनकी पूजा के दौरान लाल रंग के पुष्प या फिर किसी भी प्रकार की लाल रंग की वस्तु का प्रयोग मत कीजिए क्योंकि लाल रंग को मंगल का प्रतीक माना गया है, मंगल के साथ शनि की शत्रुता मानी जाती है, इसलिए आप शनि पूजा में लाल रंग का इस्तेमाल भूलकर भी ना करें अन्यथा इसकी वजह से शनिदेव नाराज हो जाएंगे, आप इनकी पूजा में हमेशा नीले या फिर काले रंग का इस्तेमाल कीजिए।
शनि पूजा के दौरान शनिदेव की मूर्ति की आंखों में ना देखें
शनिदेव की बुरी दृष्टि बहुत ही खराब मानी गई है ऐसा बताया जाता है कि यदि किसी व्यक्ति के ऊपर शनि की बुरी दृष्टि पड़ जाए तो इसकी वजह से व्यक्ति के जीवन में एक के बाद एक बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होने लगती है, इसलिए अगर आप शनि देवता की पूजा कर रहे हैं तो आप इनकी मूर्ति के समक्ष खड़े होकर पूजा ना करें और पूजा के दौरान आप गलती से भी शनि देव की आंखों में ना देखें।
उपरोक्त शास्त्रों के अनुसार शनिदेव की पूजा के कुछ नियमों के बारे में जानकारी दी गई है, यदि आप इन नियमों के अनुसार शनि देवता की पूजा करते हैं तो आप शनि के की बुरी छाया से बच सकते हैं, अगर आप शनिदेव की पूजा के दौरान काले तिल और खिचड़ी का भोग इनको लगाते हैं तो इससे शनिदेव प्रसन्न होंगे, काला तिल अर्पित करने से व्यक्ति की कुंडली में अशुभ ग्रहों की छाया समाप्त होती है।