फिल्मों में आने से पहले सुनील दत्त के यहां नौकरी करते थे शक्ति कपूर, मिलती थी इतनी सैलरी
बॉलीवुड में हर सितारों की अपनी कहानी है और संघर्ष तो यहां हर किसी को करना पड़ा है बस किसी की मेहनत कम करनी पड़ी तो किसी को ज्यादा लेकिन यहां मेहनत पर ही लोगों को उनका मुकाम मिला है। यहां हम बात बॉलीवुड के बैड मैन एक्टर शक्ति कपूर की करने जा रहे हैं।फिल्मों में आने से पहले सुनील दत्त के यहां नौकरी करते थे शक्ति कपूर, और इसके लिए उन्हें मात्र 1500 रुपये मेहनताना मिलता था लेकिन इस तरह फिर उनकी किस्मत पलटी।
फिल्मों में आने से पहले सुनील दत्त के यहां नौकरी करते थे शक्ति कपूर
बॉलीवुड फिल्मों में अहम भूमिका हीरो की होती है और दूसरी खलनायक की होती है। फिल्मों में विलेन नहीं तो फिल्म की कहानी अधूरी ही लगती है और 80-90 दशक में हर दूसरी फिल्मों में शक्ति कपूर विलेन के किरदार में नजर आ ही जाते थे, हालांकि शक्ति ने निगेटिव के अलावा कॉमेडी और साधारण किरदार भी निभाए हैं। 90 के दशक में लड़कियों को परेशान करने वाले शक्ति कपूर बॉलीवुड में खास पहचान बनाने में कामयाब रहे। 67 साल के हो गए शक्ति कपूर अपने निगेटिव किरदारों के लिए ज्यादा पहचाने जाते हैं लेकिन इसमें जो उन्होंने कॉमेडी का तड़का लगाया इससे वे लोगों की पसंद बने रहे। अपने 39 साल के फिल्मी करियर में शक्ति कपूर ने लगभग 700 फिल्मों में काम किया है और शक्ति को सबसे पहले पहचान फिल्म कुर्बानी से मिली थी। इसके बाद उन्होंने हर बड़े एक्टर, डायरेक्टर्स के साथ काम किया है। उनकी सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और कुछ बड़े सितारों का आशीर्वाद है। इनमें से एक सुनील दत्त, विनोद खन्ना और फिरोज खान जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं।
एक्टर बनने से पहले शक्ति कपूर ने अपना नाम दो बार बदला है। जब शक्ति इंडस्ट्री में आए तो उनका नाम सुनील था फिर उनका नाम करण रखा गया। फिर बाद में सुनील दत्त और नरगिस ने इनका नाम शक्ति रख दिया। शुरुआत में शक्ति कपूर के पास काम नहीं था तो सुनील दत्त ने उन्हें घर चलाने के लिए 1500 रुपये देते थे और कुछ काम करवा लिया करते थे।इतना ही नहीं बुरे समय में एक्टर विनोद खन्ना ने भी इन्हें 5 सालों तक रहने दिया था। इसके बाद एक कार एक्सीडेंट के कारण इनकी मुलाकात फिरोज खान से हुई और उन्होने शक्ति को अपनी फिल्म कुर्बानी में कास्ट कर लिया।
इसके बाद शक्ति कपूर की फिल्म तोहफा आई और इसमें उनका डायलॉग आउ ललिता काफी फेमस हुआ था। इसके बाद से तो शक्ति कपूर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इंडस्ट्री में राजा बाबू, अंदाज अपना-अपना, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, जुड़वा, हंगामा, जान, मवाली, आंखे, हम आपके दिल में रहते हैं, भागम भाग, सत्ते पे सत्ता, तोहफा, चालबाज, बोल राधा बोल, कूली नंबर-1, दिलजले, घर एक मंदिर जैसी कई सफल फिल्मों का खास हिस्सा रहे। आपको बता दें कि शक्ति कपूर ने एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी की बहन शिवानी के साथ शादी की थी और इन्हें दो बच्चे श्रद्धा और सिद्धार्थ हैं। श्रद्धा फिल्म इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेसेस में एक हैं और इनकी दो फिल्में आने वाली हैं।