स्कूल-कॉलेज में इन दिनों परीक्षाओं और रिजल्ट्स का दौर चल रहा है। इस दौरान सोशल मीडिया पर कई ऐसी मजेदार ऑनसर शीट वायरल हुई जिसमें बच्चों ने पास होने के लिए टीचर के लिए मजेदार बातें लिखी। किसी ने अपनी गरीबी का हवाला दिया तो कोई पैसे ऑफर करने लगा। इसे देख लोगों ने छात्रों का खूब मजाक उड़ाया। लेकिन अब टीचर की बारी है।
छात्रा के लिए ये क्या बोल गई टीचर?
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक स्कूल का रिपोर्ट कार्ड वायरल हो रहा है। इस रिपोर्ट कार्ड में एक बच्ची ने परीक्षा में काफी अच्छे अंक लाए। लेकिन बदले में टीचर ने जो किया वह देख मां बाप की रूह कांप उठी। बच्ची के अच्छे अंकों को देखते हुए स्कूल टीचर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि उसने ये अनजाने में किया। उसकी एक लापरवाही उसे भारी पड़ गई।
इस वायरल रिपोर्ट कार्ड में देखा जा सकता है कि एक छात्रा ने अपनी क्लास में 7वीं रैंक हासिल की है। उसके मैथ में 60, इंग्लिश में 52, एग्रीकल्चर में 65, सोशल में 60, लाइफ स्किल में 65, आर्ट्स में 80 अंक आए हैं। उसने टोटल 800 में से 532 अंक हासिल किए हैं। इसे देखते हुए टीचर बच्ची को प्रोत्साहित करना चाहती थी। इसलिए उसने एक नोट लिखा। लेकिन यहां वह गलती कर गई।
जीते जी कर दिया मृत घोषित
दरअसल टीचर ने रिमार्क वाले सेक्शन में लिख दिया “She Has Passed Away” (वह गुजर गई)। अक्सर यह वाक्य लोगों के निधन के बाद इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि टीचर यह कहना चाहती थी कि बच्ची पास हो गई है। लेकिन लगता है उसकी अंग्रेजी कुछ खास नहीं है। इस कारण यह गलती हो गई। अब यह मजेदार रिपोर्ट कार्ड सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है।
Oh, lord
Via FB pic.twitter.com/PApNboMp3X— Anant Bhan (@AnantBhan) March 27, 2023
इस मजेदार रिपोर्ट कार्ड को Anant Bhan नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने साझा किया है। यह सोशल मीडिया पर बड़ा पसंद किया जा रहा है। कमेंट में लोग दिलचस्प बातें भी लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “यह तो पास आउट से भी ज्यादा बुरा है।” दूसरे ने कहा “अरे भाई, इसे पड़कर को बच्ची के मन बाप की रूह कांप गई होगी।” तीसरा कहने लगा “इस रिपोर्ट कार्ड की प्रामाणिकता पर मुझे शक है। इसमें स्कूल, शिक्षक का नाम और हस्ताक्षर नहीं है। लगता है इसे सिर्फ वायरल करने के लिए बनाया गया है।”
भाई भावनाओं को समझे
— अविनाश सिंह (@AVINASH1098) March 29, 2023
इस टीचर को तो जो सबसे बड़ी उपाधि हो वो सम्मान पूर्वक सबके सामने दी जानी चाहिए, अफसोस इस तरह के लोग ही भारत का भविष्य बनाएंगे
— Raj Kumar (@RajKuma67220490) March 29, 2023
Not sure about authenticity. There is no school, teacher name and signature. May be manufactured for publicity.
— Ramakrishnan (@Ramakri32082746) March 28, 2023
This seems far worse than “passed out”, that other usage for having graduated.
— Shahid Abdulla (@TheDailyBunkum) March 27, 2023
वैसे क्या आपकी टीचर ने कभी आपके लिए कोई ऐसी मजेदार बात लिखी है?