पत्नी के ख़ुदकुशी के 3 महीने बाद एक्टर सतीश वज्र ने छोड़ी दुनिया, खून से लथपथ मिला शव
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। गौरतलब है कि कल ही उड़िया एक्ट्रेस की मौत की खबर सामने आई थी जिसने हर किसी को झकझोर दिया था। अब इसी बीच कन्नड़ के मशहूर एक्टर सतीश वज्र की मौत हो गई है। पुलिस को उनके घर से खून से लथपथ उनकी डेडबॉडी बरामद हुई है। बॉडी को देखने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका मर्डर किया गया है।
कहा जा रहा है कि, एक्टर की पत्नी ने 3 महीने पहले ही आत्महत्या की थी। ऐसे में पुलिस को शक है कि सतीश की हत्या उसकी वाइफ के परिवार वालों ने ही की है। हालांकि अभी तक इस मामले में कुछ खुलासा नहीं हो पाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सतीश वज्र के लैंडलॉर्ड ने देखा कि फ्लैट से खून निकल रहा है तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची जहां घर का दरवाजा तोड़ने पर सतीश की बॉडी खून से लथपथ मिली। बता दें, पुलिस ने डेड बॉडी को जप्त कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो देखा गया कि सतीश जैसे ही अपने घर पर आते हैं तो दो अनजान शख्स उन पर जानलेवा हमला कर देते हैं जिससे मौके पर ही सतीश की मौत हो गई। वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों शख्स मौके से भाग जाते हैं। इस मामले में एक्टर के साले पर शक जताया जा रहा है।
इसी मामले में पुलिस को शक है कि हो सकता है कि अपनी बहन की मौत का बदला लेने के लिए सतीश के ससुराल वालों ने उनकी हत्या कर दी। हालांकि अभी तक इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता। वहीं पुलिस लगातार एक्टर के ससुराल वालों की तलाश कर रही है। रिपोर्ट की मानें तो सतीश और उसकी पत्नी ने परिवार वालों के खिलाफ जाकर शादी रचाई थी। कहा जाता है कि दोनों के परिवार इस शादी से खुश नहीं थे। इसके कुछ दिन बाद ही अभिनेता की पत्नी ने खुदकुशी कर ली थी और अब 3 महीने बाद एक्टर भी नहीं रहे।
बात की जाए सतीश वज्र के करियर के बारे में तो उन्होंने फिल्म ‘लागोरी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्हें कई फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार के रूप में भी देखा गया है। बता दें, कर्नाटक के मंड्या जिले के मद्दुर के रहने वाले थे। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। ऐसे में फैंस उनकी मौत से हैरान है, वहीं पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही है।