मान्यता अनुसार जिस घर-स्थान का होता है ऐसा माहौल, वहां पर नहीं जाते संकट मोचन हनुमान
राम भक्त हनुमान जी की पूजा करने से मनुष्य के सारे संकट दूर होते हैं, कलयुग में हनुमान जी ऐसे देवता हैं जिनकी भक्ति करने वाले लोगों की संख्या सबसे अधिक मानी गई है, सभी लोग बजरंगबली की कृपा पाने के लिए इनकी पूजा करते हैं, जो भक्त अपने सच्चे मन से इनकी आराधना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं जल्द ही पूरी होती है, ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी वर्तमान समय में भी साक्षात इस पृथ्वी पर मौजूद है और पृथ्वी का आज भी यह भ्रमण करते रहते हैं, जिस घर के अंदर बजरंगबली की पूजा की जाती है उस घर का पवित्र होना बहुत ही आवश्यक है, ऐसा माना जाता है कि कुछ ऐसे स्थान हैं या फिर कुछ ऐसे घर है जहां पर हनुमान जी नहीं जाते हैं, जिस स्थान या घर का माहौल कुछ इस प्रकार का होता है उस जगह पर हनुमान जी नहीं आते हैं।
आइए जानते हैं किस प्रकार के माहौल के स्थान पर नहीं जाते हैं हनुमान जी
- ऐसा माना जाता है कि जिस घर में आराध्य भगवान की पूजा नहीं की जाती है, ऐसे घरों में हनुमान जी नहीं जाते हैं।
- मान्यता अनुसार अगर भगवान की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो घर की सुख शांति बनाए रखना बहुत ही जरूरी है परंतु जिन घरों में हमेशा वाद विवाद होता रहता है, घर परिवार के लोगों के बीच एकता नहीं रहती है, ऐसे स्थान पर हनुमान जी नहीं जाते हैं।
- अगर घर की साफ सफाई नहीं रहती, घर में गंदगी फैली रहती है, ऐसे स्थान पर हनुमान जी की कृपा नहीं होती है।
- कई लोग ऐसे होते हैं जो बात बात पर झूठ बोलते हैं और मदिरा मांस का सेवन करते हैं, जहां का माहौल इस प्रकार का होता है वहां से हनुमान जी बिल्कुल दूर रहते हैं।
- हनुमान जी तांत्रिक क्रिया वाले स्थानों पर कभी नहीं जाते हैं।
- जो लोग जानवरों को परेशान करते हैं उन लोगों के ऊपर हनुमान जी की कृपा नहीं होती है।
- हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सच्ची श्रद्धा और भक्ति होने होना जरूरी है, अगर कोई व्यक्ति कपटी स्वभाव का है तो उससे कभी भी हनुमान जी प्रसन्न नहीं होंगे, बेईमान लोगों के ऊपर हनुमान जी की कभी कृपा नहीं रहती है, जो लोग दूसरी की संपत्ति हड़पने की कोशिश करते हैं जिस स्थान पर बेईमान लोग रहते हैं वहां से हनुमान वहां पर हनुमान जी नहीं जाते हैं।
- ऐसा माना जाता है कि जिस घर के अंदर महिलाओं का अपमान किया जाता है, उस घर पर हनुमान जी की कृपा नहीं होती है, चाहे आप हनुमान जी की कितनी भी पूजा कर लें, परंतु इनका आशीर्वाद आपको नहीं मिल पाएगा।
हनुमान जी अपने भक्तों से शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता माने गए हैं, परंतु अगर भक्तों का मन सच्चा है और उसकी श्रद्धा साफ है तो ऐसी स्थिति में हनुमान जी की कृपा उसके ऊपर अवश्य होगी, उपरोक्त कुछ मान्यताओं के बारे में जानकारी दी गई है, मान्यता अनुसार जिस स्थान या घर का माहौल इस प्रकार का होता है, वहां पर महाबली हनुमान जी जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं, इसलिए अगर आप हनुमान जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो इन बातों पर ध्यान दें।