World Cup 2019 : पाकिस्तान की जीत के बाद सानिया मिर्जा ने टीम को दी बधाई, गूंज उठा भाभी-भाभी
क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 का आगाज 30 मई को हो गया था. भारत अपना पहला मैच पांच जून को दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ खेलने जा रहा है. इस मुकाबले से पहले सोमवार को भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अपनी जीत दर्ज करके सबका ध्यान अपनी ओर किया. पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 349 रनों का लक्ष्य रखा था और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान इंग्लैंड की टीम 334 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन (84) मोहम्मद हफीज ने बनाए. मैच जीतने पर पाकिस्तान की टीम को बधाई देने वालों में टेनिस प्लेयर और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक की पत्नी सानिया मिर्जा भी आगे आईं.पाकिस्तान की जीत के बाद सानिया मिर्जा ने टीम को दी बधाई, इसके बाद सभी दौड़ी खुशी की लहर.
पाकिस्तान की जीत के बाद सानिया मिर्जा ने टीम को दी बधाई
पाकिस्तान की शानदार जीत पर सभी ने उन्हें बधाई दी और पाकिस्तानियों में खुशी की लहर दौड़ गई. इन सबमें एक ऐसी भारतीय भी हैं जिन्हें दिल से खुशी हुई और वो हैं भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा हैं जिनकी शादी पाकिस्तानी प्लेयर शोएब मलिक के साथ हुई थी और अब वे एक बच्चे के माता-पिता भी हैं. हालांकि इस मैच में शोएब मलिक ने सिर्फ 8 रन ही बनाया लेकिन शोएब इंग्लैंड के बल्लेबाज स्टोक्स का विकेट लेने में भी कामयाब रहे. सानिया मिर्जा ने ट्वीट किया, ‘पाकिस्तान की टीम को जीत के साथ जोरदार वापसी के लिए बधाई. मैच हमेशा की तरह अप्रत्याशित रहा और क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलचस्प होता जा रहा है.’ देखिए ट्वीट-
Congratulations to Team Pakistan on bouncing back the way they did and being as unpredictable like it always is !!! @cricketworldcup got more interesting than it already was ??
— Sania Mirza (@MirzaSania) June 3, 2019
सानिया मिर्जा के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान में लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हुईं. पाकिस्तान में मंगलवार सुबह भाभी ट्विटर के टॉप ट्रेंड्स में शामिल रहा. एक यूजर ने लिखा, ‘भाभी आपको ग्राउंड में मिस कर रहे हैं. शोएब मलिक के साथ.’ तो हुसैन बाजवा ने लिखा, ‘शुक्रिया सानिया भाभी. भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में आपको देखेंगे.’ हसीब असलम ने ट्विटर पर लिखा, ‘सानिया भाभी, मैं हमेशा से ये जानना चाहता हूं कि भारत बनाम पाकिस्तान मुक़ाबले में आप किसका समर्थन करेंगी?’
इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मैच
क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैच होना है. इसे लेकर एक यूजर ने लिखा, ‘सानिया मैम, 16 जून को आप किस टीम को चियर करेंगी. पाकिस्तान या भारत?’ तौकीर अहमद ने ट्वीट किया, ‘सानिया को पूरा हक है कि वो पाकिस्तान की जीत पर खुश हो और हम सब सानिया का सम्मान करते हैं जैसे वो हमारी सगी भाभी हैं.’ एक यूजर ने लिखा, ‘भाभी शोएब भाई जान के कारण इंग्लैंड का एक मजबूत विकेट गिरा.’ शमीम खान ने लिखा, ‘भाभी जरा आप शोएब भाई के लिए भी कुछ लिख दिया करें’ सैम दोषी नाम के यूजर ने पाकिस्तान में भाभी ट्रेंड करके लिखा, ‘ऐसा लगता है कि भाभी के ट्वीट से पाकिस्तान में रौशनी आ गई.’ हारिस ने लिखा, ‘ऐसी पाकिस्तानी भाभी होने पर फख्र है क्योंकि आप अमन पसंद करती हैं. भारत को लेकर आपका जो एहसास हैं, हम उन्हें भी समझते हैं.’
वर्ल्ड कप-2019 में पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले पहले मुकाबले में पाकिस्तानी टीम सिर्फ 105 रन बना पाई थी, जिसे वेस्ट इंडीज की टीम ने आसानी से बना लिया था. तब पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना हुई थी और तभी पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा. हसन अली ने कहा था, ‘पिजा जंक फूड नहीं होता है और वो रिकवरी के लिए अच्छा होता है.’ इस पर सोशल मीडिया पर हसन अली का काफी मजाक बन गया था.