शादी के 7 साल बाद सानिया मिर्जा ने दी खुशखबरी, इस तस्वीर को ‘ZOOM’ करने पर नजर आयी ख़ास बात- देखिए
भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की शादी को करीब 7 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक उनके कोई संतान नहीं हुई. इस बात की बेचैनी उस कपल से ज्यादा लोगों को थी, तो चलिए अब आपको खुशखबरी दे देते हैं कि भारत की चहेती सानिया मिर्जा अब मां बनने वाली हैं. टेनिस सानिया मिर्जा ने अपने मां बनने की खबर लोगों से शेयर की है तब से उन्हें हर ओर से बधाईयां मिल रही हैं.
इस बात के लिए मीडिया तब श्योर हुई जब हाल ही में सानिया एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं. टेनिस मैदान में स्पोर्ट्स वियर में नजर आने वाली सानिया को एयरपोर्ट पर सलवार-कुर्ता में देखा गया. इसके अलावा मीडिया के कैमरे में सानिया का बेबी बम्प भी कैद हो गया. सानिया का ये नया लुक कुछ ऐसा था कि उऩ्हें पहचानना मुश्किल हो गया था. शादी के 7 साल बाद सानिया मिर्जा ने दी खुशखबरी.
सानिया मिर्जा ने सलवार-कुर्ते के साथ फ्लैट स्लीपर पहनी हुई है. आंखों में चश्मा लगाए सानिया अपने बेबी बंब के कारण इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. सानिया की प्रेग्नेंसी के दौरान शोएब उनका खास ख्याल रख रहे हैं. फिलहाल सानिया इंडिया में हैं और योग दिवस पर उन्होंने योगा करते हुए अपनी कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की थीं. सोशल मीडिया पर सानिया को डिलीवरी से पहले ही बच्चे का नाम रखने के कई सुझाव मिल रहे हैं. फिल्म निर्माता शिरीष कुंदर ने एक ट्वीट कर सानिया को बधाई दी और कहा कि अगर उन्हें बेबी, लड़का होता है तो उसका नाम गालिब रखिएगा क्योंकि उन्हें शायर मिर्जा गालिब से मिलने का सपना पूरा करना है. शायद सानिया ने उनकी इस बात पर गौर किया और हाल ही में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया करते हुए एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडेल पर शेयर की और उसके कैप्शन में लिखा बेबी मिर्जा मलिक. आपको बता दें कि साल 2010 में सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी और अब शादी के 8 साल बाद सानिया-शोएब की माता-पिता बनने जा रहे हैं. इन दिनों सानिया-शोएब मुंबई में ही हैं.
भारत सरकार द्वारा साल 2006 में पद्मश्री से सम्मानित सानिया मिर्जा के भारत में कई दीवाने थे, ना सिर्फ एक टेनिस खिलाड़ी बल्कि एक खूबसूरत लड़की के तौर पर सानिया पर कई लड़के जान छिड़कते थे. उनके ऊपर कई गाने भी बने लेकिन साल 2010 में जब सानिया ने अचानक क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ शादी का ऐलान किया तो ये निर्णय सभी को चौंकाने वाला था. हर न्यूज चैनल पर सानिया मिर्जा की आलोचना हुई और इनकी शादी की खबर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई. गूगल ट्रेंड्स में इनकी शादी की खबर नंबर वन पर बनी रही. इसके अलावा लोगों ने सानिया को बहुत बुरा-बुरा कहा लेकिन सानिया ने वो ही किया जो उन्हें करना था. इनकी शादी का ग्रैंड रिशेप्शन हैदराबाद के ताज होटल में रखा गया, जहां कई सेलिब्रिटीज ने शिरकत की थी.