बॉलीवुड

सीने पर पहने पेड, ब्रेस्ट सर्जरी के लिया बनाया दबाव.. समीरा रेड्डी ने बताया बॉलीवुड का असल सच

ग्लैमरस इंडस्ट्री से जुड़ी अभिनेत्रियां ना केवल अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती है बल्कि पर्दे के पीछे भी उनके कई तरह की किस्से होते हैं। कुछ अभिनेत्रियों को अपने किरदार के साथ समझौता करना पड़ता है तो कुछ अभिनेत्रियों ने फिल्में पाने के लिए काफी कुछ सहा है। हालांकि सुनहरे पर्दे पर ये एक अलग ही अंदाज में नजर आती है, लेकिन इनके निजी जिंदगी में कई तरह की हलचल रहती है।

sameera reddy

अब हाल ही में एक समय पर मशहूर रही एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने अपने शुरुआती दिनों के बारे में बातचीत करते हुए कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि कैसे शुरुआती दिनों में उन्हें खूबसूरत दिखने के लिए ब्रेस्ट पेट का इस्तेमाल करवाया जाता था। इसके अलावा कई ऐसी अभिनेत्रियां रही जिन्होंने पर्दे पर खूबसूरत दिखने के लिए ब्रेस्ट सर्जरी भी करवाई।

समीरा ने किए चौंकाने वाले खुलासे

sameera reddy

हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान 44 साल की समीरा रेड्डी ने कहा कि, “10 साल पहले तक बॉलीवुड में प्लास्टिक सर्जरी का क्रेजी फेज था। बोन स्ट्रक्चर, नोज और ब्रेस्ट जॉब के लिए दबाव बनाया जाता था ताकि लुक को बेहतर बनाया जा सके। मुझे सर्जरी कराने के लिए कहा गया था क्योंकि मेरे फिगर को लेकर आपत्ति थी। इस कारण मुझे ब्रेस्ट पेड लगाने पड़ते थे। तब मुझे लगता था कि ऐसा क्यों करना है? इस पर बड़े खुले तौर पर एक्ट्रेसेज को कहा जाता था।

sameera reddy

मुझे लगता है कि अच्छा हुआ मैंने यह सब नहीं किया। अगर ऐसा किया होता तो आज में कम्फर्ट फील नहीं करती।” आगे एक्ट्रेस ने कहा कि, “बहुत से लोग हैं जो करेक्टिव सर्जरी कराते हैं और यह उनकी चॉइस है। हो सकता है कि वे इसमें खुश रहते हों। मेरा मानना है कि जीओ और जीने दो। हम किसी को जज करने वाले कौन हैं?”

सोहेल खान संग समीरा ने किया था डेब्यू

sameera reddy

बता दें, समीरा रेड्डी ने मशहूर अभिनेता और सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान के साथ फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। पहली फिल्म से समीरा अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही और इस फिल्म के गाने आज भी दर्शक सुनना पसंद करते हैं। इसके बाद समीरा रेड्डी कुछ और फिल्मों का हिस्सा बनी। इसी बीच साल 2014 में उन्होंने बिजनेसमैन अक्षत वर्दे के साथ शादी रचा ली और एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया।

sameera reddy

समीरा को आखरी बार हिंदी फिल्म ‘चक्रव्यूह’ में देखा गया था जो 2012 में रिलीज हुई थी, जबकि बतौर एक्ट्रेस उन्हें साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘Varadhanayaka’ में देखा गया था। बता दें, समाइरा शादी के बाद में दो बच्चों की मां बनी जिनका नाम बेटे का नाम हंस और बेटी का नाम नायरा है। फिलहाल समीरा एक्टिंग की दुनिया से दूर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है। वह आए दिन अपनी तस्वीरें और मजेदार वीडियो साझा करती रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button