सालों बाद छलका विराट कोहली का दर्द, कहा- ‘टीम में मेरी बात पर कोई भरोसा नहीं करता’
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुवाई करने वाले विराट कोहली ने मैदान में अच्छे से अच्छे गेंदबाजों की नींद उड़ा दी है, लेकिन अपनी टीम का भरोसा जीतने में नाकाम रहे। जी हां, हाल ही में विराट कोहली ने अपने उस दर्द का खुलासा किया, जिस पर उनकी खुद की टीम उन पर भरोसा नहीं करती है। इतना ही नहीं, जब भी विराट कोहली उस काम को करने के लिए तैयार होते हैं, तो साथी खिलाड़ी चुप रहने के लिए मजबूर कर देते हैं। मतलब साफ है कि भले ही विराट कोहली को एक शानदार कप्तान के रुप में देखा जाता हो, लेकिन टीम में उनकी एक बात पर कोई भरोसा नहीं करता है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
यूं तो भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से ढेर सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, लेकिन फिर भी उनके साथी खिलाड़ी उन पर भरोसा नहीं करते हैं। इतना ही नहीं, विराट कोहली ने इस राज को सालों तक छिपा कर रखा, लेकिन अब जाकर उन्होंने भले ही मजाकिया अंदाज में खुलासा किया हो, पर कर दिया। दरअसल, इंग्लैंड टीम के प्रसारणकर्ता से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा कि मेरी टीम मुझ पर हर चीज़ पर भरोसा करती है, सिवाय एक चीज़ पर, जिसका खुलासा भी उन्होंने तुरंत किया।
बाउंडरी से बुमराह चिल्लाया ‘रहने दो भाई’- विराट कोहली
विराट कोहली ने इंटरव्यू में कहा कि श्रीलंका (2017 में) में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान हम लगभग सारे मैच जीत रहे थे, जिसके बाद मैंने महेंद्र सिंह धोनी से कहा कि क्या मैं गेंदबाजी कर सकता हूं? इसके बाद जैसे ही मैं गेंदबाजी के लिए तैयार हुआ, वैसे ही बाउंडरी से बुमराह चिल्लाया और कहा कि रहने दो भाई, कोई मजाक नहीं, यह अंतरराष्ट्रीय मैच है। यह वाकया याद करते हुए विराट ने कहा कि टीम में मेरी गेंदबाजी पर कोई भरोसा नहीं करता।
फिर मैंने गेंदबाजी करनी छोड़ दी- विराट कोहली
विराट कोहली ने कहा कि साल 2017 के बाद मेरी पीठ में दर्द होने लगा, जिसकी वजह से मैं गेंदबाजी नहीं कर पाया। साथ ही कोहली ने यह भी कहा कि मेरी टीम को मेरी गेंदबाजी पर उतना भरोसा नहीं है, जितना मुझे है, इसीलिए भी मैंने गेंदबाजी करनी छोड़ दी। हालांकि, अभी भी कोहली नेट पर गेंदबाजी की प्रैक्ट्रिस करते हुए नजर आते हैं, लेकिन फिल्डिंग पर नहीं। बता दें कि कोहली के नाम पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी चार विकेट ही हैं, लेकिन टेस्ट में खाता नहीं खोल पाएं।
जेम्स एंडरसन को करता था फॉलो- विराट कोहली
A little warm-up before hitting the nets for #TeamIndia Skipper @imVkohli.#CWC19 pic.twitter.com/OlwbKq0czD
— BCCI (@BCCI) May 30, 2019
विराट कोहली ने इंटरव्यू में कहा कि जब मैं अकादमी (दिल्ली) में था, तब जेम्स एंडरसन के एक्शन से गेंदबाजी करने की कोशिश करता था। इतना ही नहीं, जब बाद में मैं उनके साथ खेला तो उन्हें अपनी बात बताई, तो दोनों ही उस पर खूब हंसते थे। बता दें कि विराट कोहली की बातों से लगता है कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी को गंभीरता से लिया, लेकिन टीम ने उन पर इस मामले में भरोसा नहीं जताया।