बॉलीवुड

कश्मीरी पंडितों पर बयान देने के बाद साई पल्लवी ने मांगी माफी, Video शेयर कर कहा- जो भी मैंने..

दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी मानी अदाकारा साई पल्लवी हाल ही में एक बयान देकर बुरी तरह से फंस गई थी. क्योंकि उनका बयान विवादित था जिस पर बवाल खड़ा होना तो लाजिमी था. अभिनेत्री अपने एक बयान पर लगातार ट्रोल हो रही है उनके बयान पर लोग उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.

sai pallavi

ता दें कि बॉलीवुड सितारें अक्सर अपने बयानों से भी सुर्खियां बटोरते हैं हालांकि हर बार सेलेब्स की बातें लोगों को अच्छी लगे ऐसा नहीं होता है. कई मौकों पर फ़िल्मी सितारें बयान देकर बुरे भी फंस जाते हैं. हाल ही में साई पल्लवी के साथ भी ऐसा ही हुआ था और अब भी यह सिलसिला जारी है.

sai pallavi

बता दें कि साई पल्लवी ने कुछ दिनों पहले कश्मीरी पंडितों पर विवादित टिप्पणी कर दी थी. उन्होंने कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और मॉब लिंचिंग की तुलना कर दी थी. दक्षिण की अभिनेत्री ने दोनों को एक जैसा बताया था जिस पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया लेकिन अब अभिनेत्री ने अपने बयान पर माफी मांग ली है.

अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख साई ने लोगों से माफी मांग ली है और अपनी गलती पर खेद जताया है. अपनी सफ़ाई में साई पल्लावी ने कहा है कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है जबकि मैं ऐसा कुछ भी नहीं कहना चाह रही थीं. उन्होंने एक 4 मिनिट का वीडियो साझा किया और कैप्शन में लिखा है कि, यहां मेरा स्पष्टीकरण है! मैं आप सभी को खुशी, शांति और प्यार की कामना करती हूं!

सफाई में कही यह बात…

साई ने इस मामले में माफी मांगते हुए और अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि, ”मैं पहली बार आपसे इस तरह बात कर रही हूं. मैं हैरान हूं ये देखकर कि मैंने जो कहा उसे कितने गलत तरीके से पेश किया गया. जो भी मैंने इंटरव्यू में कहा उसे ठीक तरह से नहीं परोसा गया”.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sai Pallavi (@saipallavi.senthamarai)


साई ने दिया था ऐसा बयान…

कुछ दिनों पहले साई एक साक्षात्कार में शामिल हुई थी. जहां उन्होंने बातचीत में कश्मीरी पंडितों पर विवादित बयान दिया था. जबकि मॉब लॉन्चिंग पर भी बात की थी. अभिनेत्री ने कहा था कि, ”फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में दिखाया गया है कि कैसे उस समय कश्मीरी पंडितों को मार दिया गया था. यदि आप इस मुद्दे को एक धार्मिक संघर्ष के रूप में ले रहे हैं, तो हाल ही में एक उदाहरण था जहां एक मुस्लिम पर हमला किया गया था जब वह गायों को ले जाने वाला वाहन चला रहा था, और लोगों ने जय श्री राम का जाप किया. तो फिर क्या हुआ और अब क्या हो रहा है, इसमें अंतर कहां है?”.


साई के खिलाफ दर्ज हुआ केस…

साई के इस बयान के बाद हिंदू भड़क गए और अभिनेत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए. इसी बीच अभिनेत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई. वहीं बजरंबग दल ने मामला दर्ज करवाते हुए अभिनेत्री को चेताते हुए उनसे माफी मांगने की बात कही थी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button