मोहन भागवत को भी भा गई अक्षय की सम्राट पृथ्वीराज, तारीफ़ में कहा- आज हमने पहली बार देखा है कि..’
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ 3 जून को देश दुनिया के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अक्षय महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आ रहे हैं. पूर्व मिस वर्ल्ड और इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही मानुषी छिल्लर रानी संयोगिता के रोल में नजर आ रही हैं.
सत्य और सम्मान के लिए महा युद्ध | Dekhiye Samrat Prithviraj Chauhan – #AakhriHinduSamrat abhi! Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. Celebrate #SamratPrithviraj Chauhan only at a theatre near you on 3rd June. pic.twitter.com/T4xp1vPafw
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 30, 2022
300 करोड़ रूपये के भारी भरकम बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. वहीं फिल्म में अक्षय और मानुषी के अलावा अहम रोल में संजय दत्त, सोनू सूद, मानव विज एवं आशुतोष राणा जैसे सितारें भी नजर आ रहे हैं. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Thank you for your wishes brother. This film is our humble attempt to bring the story of one of our bravest kings to the forefront. https://t.co/yq7WptFdKd
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 2, 2022
3 जून को दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के लिए इस ऐतिहासिक फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस दौरान अक्षय एवं फिल्म की स्टारकास्ट भी मौजूद रही. मोहन भागवत ने फिल्म की टीम के साथ यह फिल्म देखी और इसके बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की.
मोहन भागवत ने फिल्म देखने के बाद जमकर फिल्म की सराहना की. अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अभिनीत एवं चंद्रप्रकाश
द्विवेदी द्वारा निर्देशित ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को भागवत ने तथ्यों पर आधारित फिल्म फिल्म बताया. उन्होंने कहा कि फिल्म जो संदेश देती है, उसकी आज देश को जरूरत है.
RSS प्रमुख ने आगे कहा कि, पृथ्वीराज चौहान, मोहम्मद गोरी, मत चूको चौहान यह सब हम पहले भी पढ़ चुके हैं, लेकिन ये सब किसी और ने लिखा था. भारत की भाषा में भारत में लिखा हुआ, जो चित्रित किया गया है, वो आज हम पहली बार देख रहे हैं. तो हमारे इतिहास को हम अपनी नजर से अपने हृदय से समझ रहे हैं. इसे समझने का मौका देशवासियों को मिलेगा तो निश्चित ही इसका परिणाम देश के भविष्य के लिए अच्छा होगा. भारतवासी सब एक होकर भारत के सम्मान की रक्षा करने में उस प्रकार से पराक्रमी होंगे, जिस प्रकार से पराक्रमी लोगों को इस फिल्म में दिखाया गया है.
#WATCH | We used to read our history written by others. We are now looking at history from India’s perspective: RSS chief Mohan Bhagwat said after watching Akshay Kumar-starrer period drama ‘Samrat Prithviraj’ in Delhi (03.06) pic.twitter.com/yTVf7Nc9ix
— ANI (@ANI) June 3, 2022
आगे मोहन भागवत ने कहा कि, ‘मैं बहुत ह्रदय से आप सभी का आप दोनों का विशेषकर (अक्षय कुमार और चंद्रप्रकाश द्विवेदी) और जो जो इसमें शामिल हुए उन सभी का अभिनंदन करता हूं”. इस दौरान मंच पर अक्षय कुमार एवं चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी उपस्थित रहे.
अमित शाह ने भी केंद्रीय मंत्रियों संग देखी थी ‘सम्राट पृथ्वीराज’…
1 जून को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह, अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, चंद्रप्रकाश एवं अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ एक सिनेमाघर में यह फिल्म देखी थी
UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी कैबिनेट संग देखी फिल्म…
वहीं 2 जून को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की टीम एवं अपनी कैबिनेट के साथ मिलकर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का लुत्फ़ उठाया था.