रॉयल फैमिली की बहू को नेलपॉलिश से लेकर सेल्फी की है मनाही, मर्केल के लिए होंगे ऐसे शख्त नियम
हाल ही में लंदन के शाही परिवार में हुई शादी देश-दुनिया में चर्चा के विषय रही, जब क्वीन एलिजाबेथ के पोते हैरी और हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन मर्केल ने हजारों लोगों के सामने एक दूसरे का हाथ थामा। वैसे तो एक्ट्रेस के रूप में मर्केल की अपनी पहचान है पर वहीं वो अब ब्रिटेन के प्रिंस हैरी की पत्नी बन चुकी हैं, इसलिए उन्हें डचेज ऑफ ससेक्स के रूप जाना जाएगा। ऐसे में मर्केल का एक्ट्रेस से लेकर रायल फैमली का हिस्सा बनने तक की जर्नी इन दिनों सुर्खियों में है। वैसे रायल फैमिली की बहु के रूप में मर्केल को जहां विशेष प्रतिष्ठा और मान-सम्मान मिल रहा है, वहीं शाही परिवार का हिस्सा बनने के बाद उन्हे कुछ कामों के लिए मनाही भी होगी। दरअसल रायल फैमिली की बहु के रूप में उन्हें कुछ जरूरी प्रोटोकॉल्स फॉलो करने होंगे.. जैसे कि
एक्ट्रेस मेगन मर्केल हिट टीवी शो ‘सूईट्स’ का महत्वपूर्ण हिस्सा थी, पर अब चूकिं वे रॉयल फैमिली का हिस्सा है ऐसे में वे फिल्मों या टीवी में काम नहीं कर सकती हैं।
ऐसा होगा ड्रेसअप
शाही खानदान के सदस्यों के लिए ड्रेसकोड काफी महत्वपूर्ण होता है.. ऐसे में मर्केल को अब रॉयल प्रोटोकॉल्स के हिसाब से कपड़े पहनने होंगे, खासकर उन्हें हमेशा क्लासी और डिसेंट दिखना होगा।
हॉलीवुड एक्ट्रेस के रूप में मेगन एक सेलिब्रिटी थी, ऐसे में वे अपने फैंस के लिए ऑटोग्राफ देती थी। पर अब रॉयल फैमली की बहु बनने के बाद वे ऑटोग्राफ नहीं दे सकती है।
वहीं डचेस ऑफ ससेक्स को अब सोशल मीडिया के इस्तेमाल और अपना अकाउंट्स बनाने की अनुमति नहीं है। साथ ही वे अब सेल्फी भी नहीं ले सकती क्योंकि क्वीन को ये बिल्कुल पसंद नहीं है।
वहीं शादी के बाद मेगन यूके की नागरिकता के लिए अप्लाइ करेगी पर उन्हें वोटिंग राइट्स नहीं मिलेंगे। दरअसल रॉयल फैमिली पार्लियामेंट में वोट नहीं देती है और ना ही राजनीति के किसी मामले में कोई राय देती है।
जी हां, शाही परिवार के लिए ये अजीब प्रोटोकॉल है कि जब भी फैमली के रूप में किसी इवेट्स पर साथ होंगे तो मेगन क्वीन से पहले सोने नहीं जा सकती।
शाही परिवार में पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन प्रतिबंधित है। खासकर क्वीन एलिजाबेथ इसके लिए बेहद सख्त है। ऐसे में अब मर्केल अपने प्रिंस हैरी के लिए अपने प्यार का सार्वजनिक तौर पर इजहार नहीं कर सकती हैं।
वहीं शाही परिवार की बहु बनने के बाद अब मर्केल अकेले यात्रा नहीं कर सकती। दरअसल प्रिंस हेरी के साथ एंगेजमेंट के बाद ही मर्केल को रॉयल प्रोटेक्शन ऑफिसर्स उपलब्ध करा दिए गए थे।ऐसे में अब वो जहां भी जाएंगी उनके साथ प्रोटेक्शन ऑफिसर्स भी होंगे।
जी हां, जहां आम महिलाएं खुद को खूबसूरत बनाने के लिए पेडीक्योर और मेनक्योर जैसे ट्रीटमेंट्स का सहारा लेती हैं, वहीं रॉयल फैमली की बहु के लिए ऐसा करने पर मनाही है। साथ ही फैंसी और अट्रैक्टिव कलर्स रॉयल ड्रेसकोड के खिलाफ है, ऐसे में वे नेल पॉलिश कलर्स भी नहीं लगा सकती हैं।
वहीं रॉयल फैमली की बहु के रूप में मेगन मर्केल को अपने उठने-बैठने के तरीके पर भी गौर करना होगा। दरअसल रॉयल फैमिली के सदस्यों को क्रॉस्ड लैग्ड बैठने की मनाही है, ऐसे में अब ये नियम मेगन मर्केल को भी फॉलो करने होगें।