रवि किशन ने किए कामाख्या देवी के दर्शन, जमीन पर बैठकर खाया खाना, इस चीज को देख हैरान हुए फैंस
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन ने हिंदी सिनेमा से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा तक में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है. वहीं रवि किशन राजनीति की पिच पर भी सक्रिय हैं. एक सफल अभिनेता होने के साथ ही अब उनकी पहचान एक चर्चित राजनेता के रुप में भी होती हैं.
साल 2019 का लोकसभा चुनाव रवि किशन ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लड़ा था. यहां से उन्हें शानदार जीत हासिल हुई थी. रवि किशन अपने हर एक अंदाज के लिए फैंस के बीच चर्चा में बने रहते हैं. फिलहाल वे अपनी एक ख़ास तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं.
रवि चाहे सुपरस्टार हो या लोकसभा सांसद हो लेकिन वे फिर भी जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं. उनकी हालिया तस्वीरें इस बात की साफ़-साफ़ गवाही दे रही है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की जिनमें वे जमीन पर बैठकर एक आम आदमी की तरह खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं.
रवि किशन का यह अंदाज फैंस के दिल जीत रहा है. वायरल तस्वीरों में आप देख सकते है कि अभिनेता जमीन पर बैठे हुए है. उनके गले में फूल माला है. माथे पर तिलक लगा हुआ है. जमीन पर बैठकर रवि किशन खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट्स कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि रवि किशन ने हाल ही में गुवाहाटी में मां कामाख्या देवी के दर्शन किए थे. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किया.
पोस्ट के साथ अभिनेता ने लिखा कि, ”कामाख्ये कामसम्पन्ने कामेश्वरि हरप्रिये। कामनां देहि मे नित्यं कामेश्वरि नमोऽस्तु ते ॥ कामदे कामरुपस्थे सुभगे सुरसेविते। करोमि दर्शनं देव्याः सर्वकामार्थसिद्धये॥ कामाख्ये वरदे देवि नीलपर्वतवासिनि। त्वं देवि जगतां मातर्योनिमुद्रे नमोऽस्तु ते”.
रवि किशन ने इसी कैप्शन के साथ एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट किया. वहीं एक अन्य पोस्ट में कुछ और तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि, ”गुवाहाटी (असम) माता कामाख्या देवी के दरबार में अमृत प्रसाद”.
View this post on Instagram
रवि को लेफ्ट हाथ से खाना खाते देख कई फैंस हैरान भी रह गए. एक यूजर ने कमेंट कर पूछा कि, ”सर लेफ्ट हैंड से खाते हो क्या?”. एक ने लिखा कि, ”बाहर से लेफ्ट और अंदर राइट विंग”. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, ”बहुत शानदार भइया. आपने बहुत ही साधारण तरीके से प्रसाद खाया और अपने सनातन धर्म का ख्याल रखा. नहीं तो अपने एक्टर लोग सब कुछ भुला गए हैं”.