रातभर इस टेंशन में सो नहीं पा रहीं कटरीना कैफ, कहा- ‘पता नहीं कि लोग पसंद करेंगे या नहीं’
दो बड़ी फ्लॉप फिल्मों के बाद कटरीना कैफ की सारी उम्मीदें फिल्म भारत पर ही टिकी हुई है। फिल्म भारत से ही कटरीना कैफ के करियर का आगे का सफर भी तय होगा। जाहिर सी बात है कि कटरीना कैफ के लिए फिल्म भारत किसी लॉट्ररी से कम नहीं है, लेकिन अगर यह फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई, तो उनका करियर खत्म होने के कगार पर आ सकता है। इतना ही नहीं, अगर वाकई ऐसा हुआ तो, कटरीना का नाम उस लिस्ट में भी जुड़ जाएगा, जो फ्लॉप फिल्मों की वजह से अपना करियर खत्म कर देते हैं। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म भारत का खूब प्रचार प्रसार करती हुई नजर आ रही हैं। सलमान खान के साथ कटरीना की जोड़ी इस फिल्म में दर्शकों को पसंद आएगी या नहीं, इस बात का फैसला तो रिलीज वाले दिन ही हो जाएगा, लेकिन फिलहाल कटरीना कैफ को रात भर नींद नहीं आ रही है, जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया। दरअसल, कटरीना ने फिल्म भारत के प्रमोशन के दौरान कहा कि उन्हें रात भर नींद नहीं आ रही है, जिसकी वजह से वे काफी परेशान हैं।
मैं रात भर सो नहीं पा रही हूं- कटरीना कैफ
जीक्यू 100 बेस्ट ड्रेस अवॉर्ड 2019 समारोह में मीडिया से बातचीत में कटरीना कैफ ने कहा कि वे फिल्म भारत का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। साथ ही कटरीना कैफ दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं। इतना ही नहीं, कटरीना कैफ ने आगे कहा कि वे रात भर सो नहीं पा रही हैं, क्योंकि वे फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित और सहमी हुई है। कटरीना कैफ ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि फिल्म भारत जिस तरह से बनकर सामने आ रही है, उससे मैं काफी ज्यादा उत्साहित हूं कि आखिर दर्शकों की प्रतिक्रिया क्या होने वाली है।
फिल्म भारत का सुपरहिट होना ज़रूरी
भले ही कटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनका जादू बॉक्स ऑफिस पर चलने में नाकाम रहा, जिसकी वजह से फिल्म भारत का सुपरहिट होना उनके लिए ज़रूरी है। दरअसल, फिल्म भारत की सफलता या असफलता पर कटरीना का आने वाला कल निर्भर करता है। यदि कटरीना का जादू बॉक्स ऑफिस पर इस बार चलने में नाकाम रहा, तो उनके करियर पर एक दागदार ब्रेक लग जाएगा, जो शायद वे सपने में भी नहीं चाहती हैं। इसके विपरीत अगर कटरीना का जादू चलने में सफल रहा, तो उन्हें अपने करियर को एक बार फिर से खड़ा करने के लिए हौसला मिल जाएगा।
5 जून को रिलीज होगी फिल्म भारत
सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत पर्दे पर 5 जून को रिलीज होगी। यह फिल्म लंबे वीकेंड के दौरान रिलीज हो रही है, लेकिन चुनौती वर्ल्ड कप से मिलने वाली है। दरअसल, 5 जून को ही इंडिया और साउथ अफ्रीका का मैच होने वाला है, जिसकी वजह से फिल्म भारत को काफी चुनौती मिल सकती है। खैर, देखने वाली बात होगी कि फिल्म भारत दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो पाएगी या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा।