शादी के बाद पहली बार चादर चढ़ाने दरगाह पहुंची राखी सावंत, कहा- आदिल संग रिश्ता बचा रहे…
बॉलीवुड इंडस्ट्री की कंट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली मशहूर ऐक्ट्रेस राखी सावंत आए दिन चर्चा में रहती है। हाल ही में राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी के साथ शादी रचाई है। कहा जा रहा है कि आदिल दुर्रानी से शादी रचाने के लिए राखी सावंत ने मुस्लिम धर्म अपनाया है। वह राखी से फातिमा दुर्रानी बनी है। इसी बीच राखी सावंत चादर चढ़ाने के लिए दरगाह पहुंची जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
बीमार मां और शादी के लिए मांगी दुआ
बता दें, राखी सावंत पिंक और येलो कांबिनेशन का सूट पहने हुए दरगाह पहुंची जहां पर उन्होंने गरीब नवाज को चादर चढ़ाई। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसमें राखी सावंत कहते हुए नजर आ रही है कि, “मेरी अभी-अभी शादी हुई है आदिल खान दुर्रानी से और मैं पहली बार दरगाह पर चादर चढ़ाना चाहती हूं ताकि मेरी दुआ कबूल हो गरीब नवाज के दरबार में।”
बता दे राखी सावंत की मां भी बीमार है और वह अस्पताल में भर्ती है। ऐसे में राखी ने कहा कि, “मेरी मां की तबीयत ठीक हो जाए और मेरी शादी फले, सब लोग मेरी शादी के लिए दुआ करो। बस यही मेरी इल्तजा है। मैं अपनी तरफ से फूलों की चादर पेश कर रही हूं। मेरी दुआ कबूल हो। हे खुदा, इस दुनिया से कैंसर नाम की बीमारी हटा दो।”
View this post on Instagram
इसके अलावा राखी सावंत ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के बारे में भी बातचीत की। उन्होंने पठान की तारीफ करते हुए कहा कि, “सारे रेकॉर्ड तोड़ेगी। सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्में सारे रेकॉर्ड तोड़ेगी। 3000 करोड़ कमा लेगी मैं चाहती हूं, ये RRR का रेक़र्ड तोड़े। शाहरुख खान पूरे देश की जान है।”
पैपराजी को राखी ने लगाई थीं फटकार
बता दें इससे पहले राखी सावंत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आई थी। इस दौरान राखी रोने भी लगी थी और कह रही थी कि क्या वह मर जाएगी तब भी वे लोग उनकी कब्र पर आएँगे? राखी सावंत पैपराजी से पूछती है कि, “एक बात बताओ जिस दिन मैं मर गई, उस दिन मेरी कब्र में भी आओगे क्या? जैसे मेरे हालात हैं, तुम्हें नहीं पता, नहीं पता, क्या होगा। इसके बाद राखी रोने लगती है। हालांकि पैपराजी वालों ने राखी की लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान कई लोगों ने राखी सावंत को बुरी तरह ट्रोल भी किया था।