विजय माल्या को लेकर राहुल का पीएम पर निशाना, जानिए क्या है पूरा मामला
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के मामले में आज फिर से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि यह समझ से परे है कि विजय माल्या जैसे बड़े शराब कारोबारी के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना कुछ पता हुए सीबीआई ने लुकआउट नोटिस बदल दिया हो। इससे पहले राहुल गांधी ने वित्तमंत्री जेटली पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जेटली की मिलीभगत से ही विजय माल्या देश छोड़कर भागने में सफल रहा है।
राहुल गांधी ने आज फिर से ट्वीट करते हुए कहा कि सीबीआई ने बड़ी ही आसानी और खामोशी से डिटेन नोटिस को इन्फॉर्म नोटिस में बदल दिया जिससे माल्या देश से बाहर भाग सका। ऐसे में ये असंभव है कि इतने बड़े मामले में प्रधानमंत्री को कुछ पता हुए बिना लुकआउट नोटिस बदला होगा।
जानिए विजय माल्या मामले में क्यों हुई फिर से हलचल-
दरअसल भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने बुधवार को बयान दिया है कि वह भारत से रवाना होने से पहले वित्तमंत्री अरूण जेटली से मिला था। और बैंकों के साथ मामले का निपटारा करने की कोशिश की थी।
क्या कहा अरूण जेटली ने-
दूसरी तरफ वित्तमंत्री अरूण जेटली ने माल्या के इस आरोप को सिरे से नकार दिया है। और कहा है कि उन्होंने 2014 के बाद विजय माल्या को कभी मिलने का मौका नहीं दिया। जेटली ने विजय माल्या के बारे में कहा कि वह राज्यसभा के सांसद पद का दुरूपयोग कर सांसद भवन के गलियारे में उनके पास आ मिला था
कांग्रेस बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी-
भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के अरूण जेटली से मुलाकात वाले बयान के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर माल्या को भगाने का आरोप लगाते हुए इस मामले की जांच की मांग की है। और वित्तमंत्री अरूण जेटली के इस्तीफे तक की मांग की है।
राहुल गांधी के इसी आरोप का जवाब देने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सामने आए। और कहा कि राहुल गांधी और विजय माल्या की जुगलबंदी है। उन्होंने आरोप का जवाब देते हुए कांग्रेस औऱ यूपीए पर सवालिया अंदाज में कहा कि यूपीए की सरकार ने विजय माल्या को लोन क्यों दिए और रिजर्व बैंक के ऊपर दबाव क्यों डाला गया? यूपीए सरकार ने विजय माल्या को छूट क्यों दी? उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने विजय माल्या को छूट दी, उनको बचाया। पीयूष गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूपीए ने किंगफिशर को बेलआउट पैकेज दिया। उन्होंने कहा कि इन सबका राहुल गांधी और कांग्रेस को जवाब देना चाहिए।