पोल डांस में माहिर हैं बॉलीवुड की ये 4 अभिनेत्रियां, एक ने तो बिग बॉस में ही बिखेरा था जलवा
यूं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस डांस के हर फॉर्मेट में माहिर होती हैं, लेकिन पोल डांसिंग में कोई कोई ही एक्ट्रेस ही अपना जलवा बिखेरने में सफल हो पाती हैं। जी हां, पोल डांस करना हर अभिनेत्री के बस की बात नहीं होती है, जिसकी वजह से इस कड़ी में कुछ चुनिंदा अभिनेत्रियों का ही नाम शामिल है। इसी कड़ी में आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पोल डांस से पूरी महफ़िल लूट ली थी। इतना ही नहीं, इन अभिनेत्रियों की तरह पोल डांस कोई दूसरी एक्ट्रेस कर भी नहीं सकती हैं, क्योंकि इनको इस फॉर्मेट में महारथ हासिल है। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
जैकलीन फर्नांडिस
बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार जैकलीन फर्नांडिस पोल डांस में माहिर हैं। जी हां, जैकलीन फर्नांडिस को कई फिल्मों में पोल डांस करते हुए देखा गया है, जिसमें उनकी खूब तारीफ हुई। इसके अलावा जैकलीन फर्नांडिस अब शोज़ में भी पोल डांस करती हुई नज़र आती हैं, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद आता है। इतना ही नहीं, जैकलीन के प्रति लोगों की दीवानी उनकी इसी डांसिंग प्रतिभा को लेकर है।
मलाइका अरोड़ा
बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री और डांसर में शुमार मलाइका अरोड़ा के पोल डांस की दीवानी पूरी दुनिया है। साल 2002 में मलाइका अरोड़ा ने फ़िल्म कांटे में पोल डांस किया था, जिसके बाद से ही उनकी यह डंक शैली लोगों को पसंद आ गयी। इसके बाद मलाइका अरोड़ा जहां भी जाती हैं, वहां छा जाती हैं। मलाइका अरोड़ा को पोल डांस करते हुए कई बार देखा गया है, जिसमें अवार्ड समारोह भी शामिल है। अवॉर्ड शो में यदि मलाइका अरोड़ा जाती हैं, तो उनकी डांसिंग को ही प्राथमिकता दी जाती है।
सनी लियोनी
सनी लियोनी सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग वीमेन में शामिल रहती हैं। अपनी खूबसूरती से करोड़ो लोगों को दीवाना बनाने वाली सनी लियोनी पोल डांस भी जबरदस्त करती हैं। जी हां, सनी लियोनी के पोल डांस का जलवा बिग बॉस हाउस में देखने को मिला था। बिग बॉस हाउस में सनी लियोनी ने ये मेरा दीवानापन पर डांस किया था, जिसे देख हर कोई बेकाबू हो गया था। इतना ही नहीं, तब से लोग सनी लियोनी के पोल डांसिंग की ही प्रतीक्षा करते रहते हैं। सनी लियोनी का पोल डांस का वीडियो आज भी लोग देखते हैं, क्योंकि इन्होंने जबरदस्त डांस किया था।
जरीन खान
जरीन खान को जब फिल्मी दुनिया में लाया गया था, तब लोगों ने उन्हें दूसरी कटरीना कैफ कहा था, लेकिन अब उनकी लोकप्रियता कम हो गयी है। इतना ही नहीं, जरीन खान पिछले कुछ समय से मीडिया और कैमरा से दूर रहती हैं, जिसकी वजह से भीड़ में खो गयी हैं। खैर, जरीन खान ने माही वे गाने पर पोल डांस किया था, जिसे देख लोग दीवाने हो गए थे। जरीन का माही वे पर डांस करना वाकई आग लगाने जैसा था। बता दें कि जरीन खान को वो कामयाबी नहीं मिल पाई, जिसकी चाहत में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।