#ट्रेंडिंग

प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में उनके ही परिवार को नहीं मिला न्यौता, बहन ने दिया ऐसा बयान

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी ने अपनी जीत का परचम लहराया है। बता दें कि 30 मई को मोदी जी ने दोबारा देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। मोदी जी के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए करीब 6000 लोगों को आमंत्रण भेजा गया था। सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश के भी कई मंत्रियों को इसके लिए दावत दी गई थी। इस शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवु, खेल जगत से लेकर के बिजनेस जगत तक के लोगों को आमंत्रित किया गया। लेकिन आपको जानकर ये आश्चर्य होगा कि इस समारोह के लिए मोदी जी के परिवार को ही आमंत्रित नहीं किया गया। मोदी जी के इस शपथ ग्रहण समारोह में उनके ही परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ है।

बता दें कि इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी की बहन वंसतीबेन ने दी है। आज तक से हुई खास बातचीत में वसंतीबेन ने बताया कि  प्रधानमंत्री मोदी की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में परिवार के किसी भी व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया गया है। यहीं नहीं इसके पहले भी जब साल 2014 में मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ली थी, तब भी उनके परिवार का कोई सदस्य इस समारोह में शामिल नहीं हुआ था।

वसंती बेन ने कहा, ‘भाई-बहन की भावनाएं होती हैं। बहन, भाई को राखी भेजती है, उसके मन में हमेशा यही भावना रहती है कि भाई आगे बढ़े। एक गरीब का बेटा आगे बढ़ा है, जनता ने उसका साथ दिया है, दिल खोलकर वोट दिया है, मैं जनता का आभार व्यक्ति करती हूं।’

वसंती बेन ने आगे कहा,  ‘जब नरेंद्र मोदी वडनगर आए थे तब उनसे मुलाकात हुई थी तब मैंने राखी बांधी थी हमें शपथ ग्रहण का कोई आमंत्रण नहीं दिया गया। परिवार के किसी भी सदस्य को आमंत्रित नहीं किया गया है। उनका यह जीवन देश के लिए समर्पित है।’

वहीं इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि लोगों ने जो नरेंद्र भाई पर विश्वास रखा है और इतनी बड़ी जीत हासिल करवाई है, इससे उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है।

बता दें कि शाम को 7 बजे से शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो गया था। यह समारोह करीब 90 मिनट तक चला। इस समारोह में भाजपा के कुल 58 नेताओं ने शपथ ली है। जहां मोदी जी के बाद अमित शाह, राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी ने शपथ ली। वहीं इस बार सुषमा स्वराज इस बार शपथ लेने वाले नेताओं में शुमार नहीं हुई।

किन-किन को मिला है न्यौता

बता दें कि भाजपा ने इस शपथ ग्रहण समारोह में ‘पड़ोसी पहले’ की नीति को आगे रखते हुए BIMSTEC देशों के नेताओं को निमंत्रण दिया गया है। जिसमें श्रीलंका, म्यांमार,  थाइलैंड, भूटान, नेपाल, भारत और बांग्लादेश शामिल हैं। इसके अलावा मॉरिशस के प्रधानमंत्री और किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति को भी शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता भेजा गया था। बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और नेता प्रतिपक्ष भी शामिल होंगे। वही इस समारोह में  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी  शरीक होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button