अध्यात्म

जिस घर में लगे होते हैं ये पौधे वहां बरसता है धन, घर में आती है सुख-समृद्धि

हर मनुष्य आजकल के समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत में लगा रहता है, हर कोई व्यक्ति धनवान बनना चाहता है, हर व्यक्ति की यही सोच होती है कि उसके पास सुख-सुविधाओं की कोई कमी ना हो, उसके पास बहुत सारा धन हो जिससे वह अपनी जरूरतों को तुरंत पूरा कर पाए, अगर आपकी भी यही चाहत है तो आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो वास्तु में शुभ माने गए है, अगर आप यह पौधे अपने घर में लगाते हैं तो इससे आपके घर में धन की किसी भी प्रकार की कमी उत्पन्न नहीं होगी, इन पौधों को लगाने से घर में धन का आगमन होता है और घर परिवार में सुख-समृद्धि आती है, इन पौधों को लगाने से तरक्की के मार्ग में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं।

घर में इन पौधों को लगाने से नहीं होती धन की कमी

केले का पेड़

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि केले के पेड़ की पूजा अर्चना की जाती है, अगर व्यक्ति को समृद्धि की प्राप्ति करनी है तो इस स्थिति में केले के पेड़ की पूजा होती है, अगर आप अपने घर की चारदीवारी में केले का पेड़ लगाते हैं तो यह अत्यंत शुभ माना गया है, केला बृहस्पति भगवान का कारक होता है, केले का भोग भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी को लगाया जाता है, आप इसको अपने घर के ईशान कोण में लगाएं, यह बहुत ही शुभ होता है।

नारियल का पेड़

जिस घर के अंदर नारियल का पेड़ लगा होता है उस घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, अगर यह शुभ पेड़ आपके घर में लगा हो तो आपके घर में धन और समृद्धि का आगमन होता है, अगर किसी व्यक्ति के जीवन में राहु और केतु की वजह से समस्या उत्पन्न हो रही है तो इस स्थिति में घर में नारियल का पेड़ अवश्य लगाएं, इससे राहु और केतु से मिलने वाले दोष दूर होते हैं।

तुलसी का पौधा

अगर आप अपने घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाते हैं तो यह बहुत ही शुभ होता है, तुलसी को माता लक्ष्मी जी का दूसरा स्वरूप माना जाता है, आप तुलसी के पौधे को अपने घर के पूर्व दिशा या ईशान कोण में लगाइए, तुलसी का पौधा घर में लगा होने की वजह से घर की सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है, इसके अलावा स्वास्थ्य के लिहाज से भी तुलसी का पौधा बहुत ही लाभकारी माना गया है, अगर आप इसको अपने घर में लगाते हैं तो इससे सुख, शांति और समृद्धि आती है।

मनी प्लांट

जिस घर के अंदर मनी प्लांट की बेल लगी होती है उस घर में लगातार समृद्धि में बढ़ोतरी होती रहती है, अगर आप मनी प्लांट को आग्नेय दिशा में लगाते हैं तो यह शुभ माना गया है।

अश्वगंधा

अगर हम वास्तु शास्त्र के मुताबिक देखे तो घर के अंदर अश्वगंधा का पेड़ लगाना अत्यंत शुभ कारी माना गया है, इसको घर में लगाने से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है, इसके अलावा अश्वगंधा के गुणों का उल्लेख आयुर्वेद में भी मिलता है, इससे आपको स्वास्थ्य संबंधित बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button