तुलसी के पौधे के पास लगाएं ये पौधा, धन की नहीं होगी कमी, महालक्ष्मी करेंगी घर में वास
इस संसार में हर कोई व्यक्ति सुख की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करता है, हर किसी व्यक्ति की यही इच्छा होती है कि उसके जीवन में कभी भी किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना हो, अपने घर परिवार के लोगों को खुशियां देने के लिए व्यक्ति दिन रात मेहनत करने में लगा रहता है, वैसे देखा जाए तो शास्त्रों में ऐसे बहुत से उपाय बताए गए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने जीवन में ढेरों खुशियां प्राप्त कर सकते हैं, इसके अलावा वास्तु शास्त्र में भी ऐसे कई पेड़ पौधों का उल्लेख किया गया है जिनको अगर आप अपने घर में लगाते हैं तो इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और आपके जीवन में चल रही धन से जुड़ी हुई परेशानियों के साथ-साथ और भी कई तरह की परेशानियां दूर होती है।
जैसा कि आप लोग जानते हैं हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही विशेष महत्व दिया गया है, अगर तुलसी के पौधे की पूजा अर्चना की जाए तो इससे माता लक्ष्मी जी के आशीर्वाद के साथ-साथ भगवान विष्णु जी की भी कृपा प्राप्त होती है, तुलसी के पौधे को सबसे पवित्र और शुद्ध पौधा माना गया है, आप लोगों में से भी बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्होंने अपने घर में या घर के आंगन में तुलसी का पौधा अवश्य लगाया होगा, अगर आप अपने घर में तुलसी का पौधा लगाते हैं तो इस पौधे की वजह से आपके जीवन में बहुत से चमत्कारिक प्रभाव पड़ते हैं, ऐसा बताया जाता है कि अगर तुलसी के पौधे की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की जाए तो इससे माता लक्ष्मी जी आपके घर में स्थाई रूप से वास करती हैं, जिससे आपको अपने जीवन में धन से जुड़ी हुई परेशानियां नहीं होती है और आपके घर परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार देखा जाए तो ऐसा जिक्र किया गया है कि अगर आप तुलसी के पौधे के पास कुछ अन्य पौधे भी लगाते हैं तो इससे आपको बेहद शुभ फल की प्राप्ति होती है, अगर आप तुलसी के पौधे के पास इन पौधों को लगाते हैं तो इससे आपके जीवन की कई परेशानियों का समाधान होता है, आज हम आपको तुलसी के पौधे के पास कौन से पौधे लगाने चाहिए, जिससे आपके जीवन में अच्छे फल की प्राप्ति हो, इस विषय में जानकारी देने वाले हैं।
तुलसी के पौधे के पास लगाएं यह पौधे, मिलेगी लक्ष्मी जी की कृपा
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा बताया गया है कि तुलसी के पौधे के पास केला, चंपा, केतकी आदि के पौधे लगाना शुभ होता है, आप तुलसी के पौधे के पास हमेशा केले का पेड़ अवश्य लगाएं, यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे आपको भगवान विष्णु जी की कृपा प्राप्त होती है, इसके साथ-साथ आपके ऊपर माता लक्ष्मी जी का भी आशीर्वाद हमेशा बना रहता है, इसकी वजह से आपके घर परिवार में खुशियां आती है, और घर से दरिद्रता का नाश होता है, घर परिवार के सभी लोगों के बीच आपसी प्रेम संबंधों में मजबूती आती है, जिससे आप अपना घरेलू जीवन ठीक प्रकार से व्यतीत कर पाएंगे, इन पौधों को तुलसी के पौधे के पास लगाने से आपको अपने जीवन में कभी भी धन से जुड़ी हुई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपको धन प्राप्ति के मार्ग हासिल होंगे, धन प्राप्त करने में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं।