देवी मां के इस मंदिर की महिमा है अपरंपार, दर्शन मात्र से पल भर में बदल जाती है किस्मत
हमारे देश भर में बहुत से धार्मिक स्थल मौजूद है, देश के कोने-कोने में कई तरह के धार्मिक स्थान देखने को मिल जाते हैं, इन स्थानों पर ऐसे बहुत से चमत्कारिक मंदिर मौजूद है जिनके प्रति लोगों का विश्वास देखने को मिलता है, यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बने हुए हैं, वैसे तो यह मंदिर काफी प्राचीन समय से इन स्थानों पर मौजूद है और इन मंदिरों के अंदर बहुत से चमत्कार भी होते हैं परंतु आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो दुनिया भर में बहुत मशहूर है, हम जिस मंदिर के बारे में आपको बता रहे हैं यह मंदिर सपनों की नगरी मुंबई शहर में स्थित है, मुंबई शहर बहुत ही भीड़ भाड़ वाला शहर है, यहां जितना शोर होता है शायद ही इतना शोर किसी देश में होता हो, परंतु इस स्थान पर एक मंदिर ने अपनी पहचान बना रखी है और यह मुंबई शहर का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, इस मंदिर के अंदर आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े कलाकार और बिजनेसमैन भी आते हैं।
दरअसल, हम जिस देवी मां के मंदिर के बारे में आपको बता रहे हैं यह मंदिर मुंबई शहर में स्थित है और इस मंदिर को मुंबा देवी के नाम से जाना जाता है, ऐसा बताया जाता है कि मुंबा देवी का यह स्वरूप माता लक्ष्मी जी का ही रूप है, यहां के लोगों की ऐसी मान्यता है कि माता रानी की कृपा से ही मुंबई देश की आर्थिक राजधानी बन पाया है, मां मुंबा देवी को मुंबई की ग्राम देवी के रूप में पूजा की जाती है, अगर कोई भी शुभ कार्य किया जाता है तो सबसे पहले माता की पूजा अर्चना की जाती है और उनका आशीर्वाद लिया जाता है, इस मंदिर के बारे में ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर की स्थापना यहां के मछुआरों ने समुद्र में आने वाले तूफानों से अपनी रक्षा के लिए किया था, जिसके पश्चात इसे मुंबा देवी के नाम से जानते हैं।
इस मंदिर के अंदर देवी माता शेर पर विराजमान है, मुंबा देवी की नारंगी चेहरे वाली रजत मुकुट से सुशोभित मूर्ति को यहां पर जो भी देखता है बस उसकी तरफ देखता ही रह जाता है, इस मंदिर के गर्भ गृह के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश जी की मूर्ति मौजूद है, इसके अतिरिक्त मंदिर के अंदर जहां पर देवी माता विराजमान है वह चांदी की है, जब माता के पट श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है तब उससे पहले देवी मां का श्रृंगार होता है, इस मंदिर की बाईं तरफ जगदंबा और अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति भी स्थापित की गई है, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का नामकरण मुंबा देवी के नाम पर ही किया गया है।
इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर जो प्रसाद के रूप में बर्फी बेची जाती है वह काफी प्रसिद्ध है, वैसे देखा जाए तो बर्फी की मिठाई तो सभी जगह बनाई और बेची जाती है परंतु यहां पर जो बर्फी का स्वाद आता है वह और कहीं पर बनाई गई बर्फी में नहीं आता है, यहां पर बनाई गई बर्फी की विधि वैसी ही है लेकिन यहां की बर्फी का स्वाद और जगह की बर्फी के स्वाद से बिल्कुल अलग है, कितनी भी कोशिश के बावजूद प्रसाद का ऐसा स्वाद बाहर के दुकानदार नहीं बना पाए हैं, यह मुंबा देवी का आशीर्वाद ही है, ऐसा बताया जाता है कि इस मंदिर में देवी मां के दर्शन करने मात्र से ही व्यक्ति की किस्मत बदल जाती है, व्यक्ति जो भी मुराद माता से मांगता है वह सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।