अध्यात्म

बड़े झगड़ालू होते हैं इस राशि के लोग, लड़ाई करने के लिए रहते हैं हमेशा रेडी

गुस्सा एक ऐसी चीज हैं जो लगभग सभी को आता हैं. बस फर्क ये होता हैं हर किसी की सहनशक्ति अलग लग होती हैं. कोई छोटी छोटी सी बातों पर ही गुस्से से लाल हो जाता हैं वो कुछ लोग सिर्फ तभी नाराज़ होते हैं जब पानी सिर से ऊपर चला जाता हैं. जब व्यक्ति को गुस्सा आता हैं तो उसका दिमाग ठीक से काम करना बंद कर देता हैं. उसके गुस्से का क्या परिणाम होगा ये वो उस दौरान नहीं समझ पाता हैं. यही वजह हैं कि कुछ लोग हमेशा लड़ाई झगड़ा करने को उतारू रहते हैं. इनकी सहने की शक्ति इतनी कमजोर होती हैं कि ज़रा सी बात भी इन्हें इनसे लड़ाई झगड़ा करवा बैठती हैं. हर व्यक्ति का नेचर और सूझ बुझ भी अलग होती हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी राशियों के नाम बताने जा रहे हैं जो गुस्से में आकार सबसे अधिक लड़ाई झगड़ा करती हैं. इन्हें हम ज्यादा झगड़ालू राशि की संज्ञा भी दे सकते हैं.

मेष:

ये लोग दूसरों की बातों का बहुत जल्दी बुरा मान जाते हैं. कोई यदि इनसे मजाक भी कर ले तो इन्हें अच्छा नहीं लगता हैं. ये दूसरों की कही बुरी बातों को लम्बे समय तक भूलते भी नहीं हैं. इस वजह से इन्हें जब भी मौका मिलता हैं ये उनकी टांग खिचाई करने और फटकार लगाने से नहीं चुकते हैं. ये लोग हाथापाई ना के बराबर करते हैं लेकिन इनके तीखे और कड़वे शब्द सामने वाले के दिल में तीर की तरह जाकर चुभते हैं. इनकी इस आदत की वजह से ये जीवन में बहुत कम सच्चे दोस्त बना पाते हैं.

कर्क:

इनका गुस्सा हमेशा नाक के ऊपर ही बैठा रहता हैं. ये छोटी सी बात का भी बहुत बुरा मान लेते हैं. कई बार तो इन्हें देख ऐसा लगता हैं मानो ये सिर्फ लड़ाई करने का बहाना ही खोजते रहते हैं. ये बातें सुन चुप बैठने वाले लोगो में से नहीं होते हैं. इनके साथ बहसबाजी में जितना नामुमकिन होता हैं. इन्हें जीवन में लड़ाई झगड़े का अच्छा खासा अनुभव रहता हैं. जो इनसे उलझता हैं वो हमेशा मुंह की ही खाता हैं.

कन्या:

ये लोग जब एक बार गुस्सा होना शुरू करते हैं तो बहुत खतरनाक रूप धारण कर लेते हैं. इनकी सहन शक्ति भी ज्यादा ख़ास नहीं होती हैं. खासकर यदि इन्हें कोई विशेष बात पसंद नहीं आती हैं तो ये सामने वाले के ऊपर चढ़ जाते हैं. इनका लड़ाई झगड़ा जब होता हैं तो आसपड़ोस के लोग भी सुन लेते हैं. दरअसल ये झगड़ते समय बहुत जोर जोर से चिल्ला चोट करते हैं. ये इनका सामने वाले को चुप करने का तरीका होता हैं. इस वजह से इनकी बदनामी भी हो जाती हैं.

तुला:

इनके लिए लड़ाई झगड़ा एक नार्मल चीज होती हैं. इसकी वजह से ये कभी अपना मानसिक संतुलन नहीं खोते हैं. झगड़ा ख़त्म होने के बाद ये बहुत जल्दी शांत भी हो जाते हैं. ये बाद में किसी के प्रति कट्टर दुश्मनी नहीं रखते हैं. यदि इन्हें कोई व्यक्ति पसंद ना हो तो ये बस उसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं.

नोट: ये बातें इन राशियों के 75% लोगो पर ही लागू होती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button