जिस फ्लाईओवर के नीचे आरोपियों ने किया था नीच कर्म, उसी के नीचे कमिश्नर ने उन्हें ठोका, हो रही तारीफ़
कुछ दिनों पहले हैदराबाद में महिला वेट डॉक्टर के साथ हुए गैंगरैप ने पुरे देश को हिला कर रख दिया था. इसके बाद से ही लोग इन आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठा रहे थे. लोगो को ये शिकायत थी कि भारत में अक्सर बलात्कार के आरोपियों को सजा देने में बहुत समय लगता हैं. ऐसे में उन्हें जल्द और सख्त सजा देकर कोई उदाहरण साबित करना चाहिए. अब लगता हैं भगवान ने उन लोगो की बात सुन ली हैं. दरअसल हैदराबाद रैप केस को लेकर एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर आई हैं. इस केस में शामिल चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं.
आपको जान हैरानी होगी कि ये सभी आरोपी उसी फ्लाईओवर के नीचे मरे हैं जहाँ उन लोगो ने डॉक्टर की लाश जलाई थी. बात ये हैं कि पुलिस इन चारों आरोपियों को क्राइम सीन पर इसलिए ले गई थी ताकि इसे रीक्रिएट कर इसकी गहराई से जांच की जा सके. हालाँकि जब पुलिस इन चारों आरोपियों संग वहां पहुंची तो उन लोगो ने भागने की कोशिश की. इसके बाद कारवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने इन चारों का एनकाउंटर कर उन्हें वहीं ढेर कर दिया.
Crackers being burst, sweets distributed, flower petals showered, at #hyderabadpolice with scenes of jubilation at the of #Encounter
Slogans of “#JusticeDelivered” reverberate the area! #JusticeForDisha #DeathForRapists #HumanRights #DishaCase pic.twitter.com/X92EVBKGsJ
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) December 6, 2019
कमिश्नर के अनुसार ये घटना सुबह 3 से 6 बजे के मध्य की हैं. मारे गए आरोपियों के नाम क्रमश मोहम्मद आरिफ, नवीन, शिवा और चेन्नाकेशवुलु हैं. उधर सोशल मीडिया पर जैसे ही लोगो को इस बात की भनक लगी तो सभी पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार की तारीफ़ करने लगे. इसके बाद से ही ट्विटर पर #Encounter, #hyderabadpolice, #JusticeForDisha जैसे हेशटैग्स ट्रेंड होने लगे.
It’s the Great news for all of us. No more Tarikh pe Tarikh.#hyderabadpolice has done a fantastic job ?.
Salute to this man V. C Sajjanar IPS. ? who has done this #Encounter. The real Hero of 1.3 billions people. #DishaCase pic.twitter.com/w0p59Ixo6u— JISHAN (@iamsrkJishan_) December 6, 2019
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वीसी सज्जनार साइबराबाद मेट्रोपोलिटन पुलिस के अंतर्गत कमिश्नर हैं. उधर लोगो का कहना हैं कि ये सब जो भी हुआ बिलकुल सही हुआ. यदि इन रेप आरोपियों पर कानूनन करवाई होती तो शायद ये बहुत लंबी चलती. फिर इसमें इन लोगो को मौत की सजा मिलती भी या नहीं ये भी एक मुद्दा होता. हालाँकि आप सभी ने ‘कर्मा’ का नाम तो सुना ही होगा. मतलब आप जैसा करोगे आपके साथ भी बाद में ठीक वैसा ही होगा.
Hydrabad police has encounter the all four rapists … That what we need… That whatever is done… No more “tarikh pe tarikh”… Cause khakhi is here… #Encounter … One salute for this real shimba…?? pic.twitter.com/KA7d8hHmxA
— Rohit Garasiya (@rohit_garasiya) December 6, 2019
Finally justice ??#Disha #JusticeForDisha pic.twitter.com/hQRVgEIfDJ
— Ɍ₳Ɉ ԞɄⲘ₳Ɍ ? (@Rajkumar_here_) December 6, 2019
इस पूरी घटना में वीसी सज्जनार का बड़ा अहम योगदान रहा. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह कोई पहली बार नहीं हैं जब सज्जनार ने किसी आरोपी का एनकाउंटर किया हो. इसके पहले साल 2008 में आंध्र प्रदेश के वारंगल में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. तब वहां लड़कियों पर तेज़ाब फेंकने वाली तीन आरोपियों की पुलिस से कथित मुठभेड़ हुई थी जिसके चलते पुलिस ने उन्हें गोली मार गिरा दिया था. पुलिस का तब कहना था अकी तीनो आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे, इस वजह से उन्हें मारा गया था. उस दौरान हमारे वीसी सज्जनार एसपी हुआ करते थे. वहीं उस टीम को लीड भी कर रहे थे.
Good call ? #TSPolice #JusticeForDisha pic.twitter.com/CqTyehGK4S
— Funny Filmy Zone (@funnyfilmyzone) December 6, 2019
अब इसके बाद इस हैदराबाद रेप केस के आरोपियों को मारने वाली टीम में भी वीसी सज्जनार प्रमुख रहे. बस यही वजह हैं कि लोग इन्हें सल्यूट कर रहे हैं. वैसे इस पुरे मामले पर आपकी क्या राय हैं हमें कमेंट में जरूर बताए.