पहली दफा संसद में नजर आएंगे ये 5 सितारें, एक ने तोड़ा 39 सालों का रिकॉर्ड
17वीं लोकसभा चुनाव में जहां एक तरफ बीजेपी ने कांग्रेस को पटखनी देकर एक नया इतिहास बनाया है, तो वहीं दूसरी तरफ इस बार संसद में महिलाओं का बोलबाला देखने को मिलेगा। जी हां, 17वीं लोकसभा में 78 महिलाएं चुनाव जीतकर पहुंची हैं, जिसमें कुछ मनोरजंन जगत से ताल्लुक रखती हैं, तो कुछ राजनीति से ही जुड़ी हुई, लेकिन यहां हम उनके सांसदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पहली बार लोकसभा में बतौर सांसद कदम रखने जा रहे हैं। इतना ही नहीं, इस कड़ी में उन सितारों का नाम ज्यादा शामिल है, जो पहली बार चुनाव लड़े और जीते भी। तो चलिए जानते हैं कि हमारे इस लेख में आपके लिए क्या खास है?
नुसरत जहां
नुसरत जहां को टीएमसी ने बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया, जिसमें उन्होंने एक बड़ी जीत हासिल की। नुसरत जहां ने बीजेपी उम्मीदवार को सायंतन बसु को 350369 मतों से हराया, जिसके बाद वे पहली बार सांसद चुनी गई। इतना ही नहीं, अब अगले पांच सालों तक आप इन्हें लोकसभा में बतौर सांसद के रुप में देखेंगे।
स्मृति ईरानी
साल 2014 में स्मृति ईरानी पहली दफा राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ी थी, जिसमें उन्हें करारी हार मिली थी, लेकिन इस बार उन्होंने राहुल गांधी को लगभग 50 हजार वोटों से मात दिया और संसद जा पहुंची। स्मृति ईरानी पहली बार बतौर सांसद के रुप में लोकसभा पहुंचेंगी, जहां वे अमेठी की जनता की आवाज पहुंचाएंगी। साथ ही बता दें कि 16वीं लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी को कैबिनेट मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था।
रवि किशन
यूपी की गोरखपुर लोकसभा सीट से रवि किशन और सपा-बसपा-रालोद उम्मीदवार रामभुआल निषाद और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था, लेकिन यहां से रवि किशन ने बाजी मारी। रवि किशन को यहां करीब 3 लाख वोटों से जीत मिली, जोकि अपने आप में ही एक बड़ी जीत है। मतलब साफ है कि रवि किशन पहली बार बतौर सांसद के रुप में लोकसभा में जाएंगे।
सनी देओल
बॉलीवुड के एक्शन हीरो के नाम से मशहूर सनी देओल ने गुरदासपुर की सीट से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया, जिसके बाद वे पहली बार सांसद चुने गए। सनी देओल ने लोकसभा चुनाव में ही अपनी सियासी पारी शुरु की और पहले ही चुनाव में उन्हें जीत मिली, जोकि अपने आप में ही एक बड़ी बात है। इतना ही नहीं, सनी देओल ने कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ को 82,459 वोटों से हराया। सनी देओल अपनी पहली सियासी पारी को खेलते हुए काफी उत्सुक नजर आएं।
मिमी चक्रवर्ती
बंगाल की जादवपुर की सीट से मिमी चक्रवर्ती ने टीएमसी की तरफ से चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई। इस जीत के साथ मिमी चक्रवर्ती पहली बार बतौर सांसद लोकसभा जाएंगी। इतना ही नहीं, मिमी ने भाजपा उम्मीदवार अनुपम हाजरा को 295239 वोटों से हराया। मिमी चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, जिसकी वजह सांसद बनने के बाद वे खूब ट्रोल हुई, क्योंकि लोगों का कहना है कि अब संसद में मनोरंजन की कोई कमी नहीं रहेगी।