लालू के बेटे तेजप्रताप की शादी में बुरी नजर से बचने के लिए हुई अनोखी सजावट, देखकर रह दंग जाएंगे
बिहार की राजधानी पटना में आज लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की शादी है। लालू के करीबी और पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या लालू की बहू बनने जा रही हैं। ऐसे में पूरे पटना में आज धूम मची है। हर कोई इस शाही शादी की चर्चा कर रहा है। सियासत का मुद्दा बन चुकी इस शादी पर सबकी नजर है। जिसमें शाम को बड़े बड़े नेता शादी में हिस्सा लेने क लिए पहुंच रहे हैं। जेल में बंद लालू यादव को भी अंतरिम जमानत मिल चुकी है। ऐसे में लालू के घर का दरवाजा लोगों की चर्चा का विषय बन गया है। क्योंकि गेट की सजावट में ऐसी चीजों से की गई है, जिसको देखकर लोग खूब चर्चा कर रहे हैं।
तेजप्रताप की शादी में लालू से लेकर राबड़ी देवी तक सब जोरदार तैयारियों में लगे है। जयमाल के स्टेज की सजावट के लिए थाईलैंड से फूलों को मंगवाया गया है। वहीं, मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर विवाह स्थत तक के रास्ते को बिहार की प्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग्स से सजाया गया है। शादी में 20 हजार से ज्यादा कार्ड बांटे गए है। जिसके बाद शादी में50,000 मेहमानों के आने की उम्मीद है। लालू के करीबी भोला यादव की मानें तो मेहमानों की सूची में कई हाई प्रोफाइल हस्तियां शामिल हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी बहन प्रियंका वाड्रा सहित कई मंत्री, राजनेता, उद्योगपति सहित कई वीवीआईपी इस शाही समारोह में शरीक होंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री लालू के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर मेहमानों का स्वागत करने के लिए लालू परिवार ने खासतौर पर राजस्थान के जोधपुर से शहनाई वादक कलाकार बुलाए हैं। सुबह से ही लालू के आवास पर राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है, जो परिवार को शादी की शुभकामना देने आए हुए हैं।
अखिलेश और डिंपल विशेष विमान से लखनऊ से पटना पहुंचे। उनका स्वागत समाजवादी पार्टी के सांसद और अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव और आरजेडी विधायक भोला यादव ने किया। डिंपल यादव ने इस दौरान कहा कि वह लालू परिवार की खुशियों में शरीक होंगी और नए जोड़े को आशीर्वाद देंगी।
बिहार के इस नामी परिवार के साथ बीते कुछ दिनों से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। लालू परिवार मुश्किल के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में परिवार की खुशियों को बुरी नजर न लगे। इसलिए लालू के घर के मुख्य दरवाजे पर नींबू और मिर्च से सजावट की गई है। दरवाजे में फूलों के साथ-साथ नींबू-मिर्च भी बीच-बीच में लगाये गये हैं। सभी लोग जानते हैं कि बुरी नजर से बचाने के लिए नींबू-मिर्च लगाया जाता है। खास बात ये है कि यहां 101 नींबू-मिर्च धागे से बांधकर लगाए गए हैं। कहा जाता है कि लालू महादेव के भक्त हैं और शिवजी के सपने में आने पर उन्होंने मांसाहारी भोजन तक छोड़ दिया था। सरकारी आवास के बाहर कई सारे पोस्टर लगाए हैं, जिसमें तेज प्रताप और ऐश्वर्या को शिव पार्वती के रूप में दिखाया गया है।