अध्यात्म

पाकिस्तान की धरती पर हनुमानजी चमत्कारिक रूप से हुए थे प्रकट, यहां सभी दुख-दर्द होते हैं खत्म

जैसा कि आप लोग जानते हैं कलयुग में महाबली हनुमान जी अजर अमर देवता माने गए हैं, यह वर्तमान समय में भी अपने भक्तों की रक्षा के लिए तुरंत आ जाते हैं, जो भक्त अपने सच्चे मन से इनका नाम लेता है उसके जीवन की सभी परेशानियां दूर होती है, हनुमान जी को सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाला देवता माना गया है, दुनियाभर के लोग हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हैं, और अपने जीवन की दुख परेशानियों से छुटकारा प्राप्त करने की प्रार्थना करते हैं, वैसे देखा जाए तो देश भर में हनुमान जी के बहुत से मंदिर मौजूद है, जिनमें लोगों की भारी भीड़ लगी रहती है, परंतु आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो पाकिस्तान में है और इस स्थान पर हनुमान जी की मूर्ति चमत्कारिक रूप से प्रकट हुई थी।

चाहे देश की सीमाएं बदल जाए या फिर बटवारा हो जाए परंतु इन सभी चीजों की वजह से कभी भी इतिहास नहीं बदलता है, आज हम आपको एक ऐसे ही इतिहास के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसका अस्तित्व लाखो साल पुराना बताया गया है, जी हां, आज हम आपको एक ऐसे हनुमान मंदिर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो पाकिस्तान के कराची शहर में स्थित है, जिसको पंचमुखी हनुमान मंदिर कहा जाता है, शास्त्रों के अनुसार देखा जाए तो इस मंदिर में भगवान श्रीराम भी आ चुके हैं, इस मंदिर में पंचमुखी हनुमान जी की जो मूर्ति स्थापित है वह कोई साधारण मूर्ति नहीं है, इस मूर्ति का इतिहास 17 लाख साल पुराना बताया जाता है।

इस मंदिर के अंदर हनुमान जी पांच रूप में नजर आते हैं, हनुमान जी की मूर्ति में आदिवारागा, नरसिम्हा, हयग्रीव, हनुमान व गरुड़ अवतार दिखाई देते हैं, ऐसा बताया जाता है कि हनुमान जी की यह मूर्ति किसी के द्वारा नहीं बनाई गई है, बल्कि यह पाकिस्तान की धरती पर चमत्कारिक रूप से प्रकट हुई थी, ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर के 108 चक्कर लगाने से भक्तों के सभी प्रकार के दुख दर्द दूर हो जाते हैं, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर का इतिहास बहुत ही पुराना है, परंतु यहां पर जो मंदिर स्थित है उसको 18वीं शताब्दी में पुनः बनवाया गया था, ऐसा बताया जाता है कि इस मंदिर को समय-समय पर बनवाया जाता है ताकि यह सुरक्षित रहे।

इस मंदिर का इतिहास 17 लाख वर्ष पुराना है और इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है, ऐसा बताया जाता है कि पाकिस्तान में सुरक्षित बचे हुए कुछ हिंदू मंदिरों में से यह मंदिर एक है, इस मंदिर में सभी कम्युनिटी के लोग आते हैं और हनुमान जी के दर्शन करते हैं, कराची शहर पाकिस्तान का सबसे बड़ा नगर है और इसको सिंध प्रांत की राजधानी भी कहा जाता है, यह अरब सागर के तट पर बसा हुआ है, कराची में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए भारत से भी लोग भारी संख्या में आते हैं, यहां पर भगवान के दर्शन करके लोग अपनी दुख परेशानियों से छुटकारा पाने की प्रार्थना करते हैं और हनुमान जी अपने भक्तों को कभी भी निराश नहीं करते हैं, सभी भक्तों की दुख तकलीफ हनुमान जी की कृपा से दूर होती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button