राजा जैसी ज़िन्दगी बिताते हैं ‘कोटा फैक्ट्री’ के जीतू भैया, 1 वेब सीरीज के लिए लेते हैं इतनी फीस
अपनी शानदार एक्टिंग और मेहनत के बलबूते पर एक्टिंग की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल करने वाले अभिनेता जितेंद्र कुमार आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रहे। जितेंद्र कुमार ने बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत की है। सबसे पहले उन्होंने ओटीटी प्लेटफार्म में पहचान हासिल की।
इसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का मौका मिला जहां पर लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। फिल्मों में काम करने के साथ-साथ जितेंद्र कुमार करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी बन गए हैं। तो आइए जानते हैं आखिर जितेंद्र कुमार के पास कितनी संपत्ति है?
कॉलेज के दिनों में थियेटर करते थे जितेंद्र
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जितेंद्र कुमार को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। वह अपने शहर में रामलीला में भाग लिया करते थे जहां पर वह शानदार प्रदर्शन करते थे। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह 1 दिन फिल्मों में भी काम करने लगेंगे। जितेंद्र ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।
इसी बीच धीरे-धीरे एक्टिंग की दुनिया में उनका रुझान बढ़ने लगा और फिर वह थिएटर में भाग लेने लगे। कॉलेज के दिनों में ही उन्हें सीनियर विश्वा से मुलाकात हुई जिसके साथ उन्होंने ‘द वायरल फीवर कंपनी’ को ज्वाइन कर लिया। यहां पर उन्होंने कई वीडियो बनाएं और उनकी वीडियो खूब पसंद भी किए गए।
कोटा फैक्ट्री ने दिलाई बड़ी पहचान
इसके बाद जितेंद्र कुमार को वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ में काम करने का मौका मिला जो खूब हिट हुई। इसमें उन्होंने जीतू भैया का किरदार निभाया था जिसके माध्यम से उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी और आज लोग उन्हें जीतू भैया के नाम से ही जानते हैं। इस वेब सीरीज में उन्होंने बच्चों को अपने अंदाज में पढ़ाया था और अपने अंदाज में मोटिवेट करते थे जो लोगों को खूब पसंद आया। इसके बाद जितेंद्र कुमार को ‘परमानेंट रूममेट्स’, ‘बीस्ट प्लीज’, ‘टीवीएस पिक्चर’ जैसे वेब सीरीज में काम करने का मौका मिला।
इसके बाद उन्होंने ‘पंचायत’ में काम की जहां पर उनकी शानदार एक्टिंग में लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद पंचायत- 2 भी हिट रही। बता दें, जितेंद्र कुमार ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में भी काम किया जहां पर उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। जितेंद्र कुमार के पास काम की कोई कमी नहीं है बल्कि हर बड़ा डायरेक्टर प्रोड्यूसर उनके साथ काम करने की इच्छा रखता है।
अभिनेता के पास कितनी संपत्ति?
बात करें जितेंद्र कुमार की संपत्ति के बारे में तो मुंबई में उनका खुद का एक आलीशान घर है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। इतना ही नहीं बल्कि उनके घर में कई लग्जरी चीजें भी मौजूद है। जितेंद्र 1 एपिसोड के लिए करीब 50 हजार रुपए लेते हैं जबकि उन्होंने पंचायत के 8 एपिसोड के लिए 4 लाखसे भी ज्यादा की फीस वसूली थी।
इसके अलावा जितेंद्र ने कई विज्ञापन में भी काम किया है जहां से भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। वह मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जितेंद्र कुमार करीब 7 करोड़ के आस-पास की संपत्ति के मालिक हैं। इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी कारें भी है जिसमें मर्सिडीज बेंज और टोयोटा फर्नीचर जैसी लग्जरी कारें शामिल है। फ़िलहाल जितेंद्र अपने नए प्रोजेक्ट्स में व्यस्त है।