कन्हैयालाल की हत्या पर बॉलीवुड में आक्रोश, लकी अली-अनुपम सहित इन सेलेब्स ने की कड़ी सजा की मांग
राजस्थान के उदयपुर में दो मुसलमानों रियाज और मोहम्मद गौस ने मिलकर एक हिंदू टेलर की बड़ी बेरहमी से उसकी दुकान में घुसकर हत्या कर दी. यह भयावह घटना मंगलवार की बताई जा रही है. उदयपुर में मृतक कन्हैया लाल कपड़ों की सिलाई का काम करते थे. उनकी शहर में एक दुकान थी.
बात यह थी कि मृतक के आठ साल के बेटे ने भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन की एक पोस्ट व्हाट्सएप पर वायरल की थी. मंगलवार को दो मुसलमान उनकी हत्या के इरादे से उनकी दुकान में घुसे. कपड़े का नाप देने के बहाने कन्हैया लाल की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई.
एक मुस्लिम आरोपी कपड़े का नाप दे रहा था और एक आरोपी अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था. इसी बीच कपड़ों का नाप देने वाले आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर धारदार हथियार से गला रेतकर कन्हैयालाल की हत्या कर दी.
कन्हैयालाल की हत्या पर देशभर में लोग आक्रोश में है. उनकी हत्या करने वाले दोनों आरोपियों का खूब विरोध हो रहा है और उन्हें सख्त से सख्त सजा एवं फांसी देने की भी मांग की जा रही है. वैसे आपको बता दें कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर ही उदयपुर से 170 किलोमीटर दूर दबोच लिया था और उनकी लात-घूसों एवं लाठी डंडों से जमकर पिटाई की.
चाहे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हो लेकिन लोग उन्हें फांसी देने की मांग कर रहे हैं. बॉलीवुड से भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठी है. निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”एक सच्चा हिंदू बनना और हिंदू-स्थान में जीवित रहना असंभव होता जा रहा है. जीवित रहने के लिए या तो अर्बन नक्सल बनें या गुमनाम हो जाएं या मारे जाएं. रालिव, गैलिव, चालिव”.
It’s becoming impossible to be a Truthful Hindu and survive in Hindu-sthan.
To survive either become an #UrbanNaxals or become anonymous. Or be dead.
Raliv, Galiv, Chaliv. #KanhaiyaLal #Udaipur pic.twitter.com/4Es8E9zmna
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) June 28, 2022
वहीं हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा कि, ”भयभीत…उदास…नाराज”. वहीं कंगना रनौत ने एक तस्वीर के साथ लिखा है कि, ”नुपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए इस शख्स की गला काटकर हत्या कर दी गई. हत्यारे जबरदस्ती दुकान में घुसे और नारे लगाने लगे. यह सब खुदा के नाम पर किया गया”.
Horrified… sad…. ANGRY… !#KanhaiyaLal
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 28, 2022
कंगना ने एक अन्य इंस्टा स्टोरी में दोनों मुस्लिम हत्यारों की फोटो साझा करते हुए लिखा है कि, ”हत्या के बाद दोनों ने इस तरह के पोज दिए और वीडियो भी बनाई. इन वीडियोज को देखने की मेरी हिम्मत नहीं हो रही. मैं सन्न हूं”.
अभिनेता कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ”पैगंबर मुहम्मद ने कभी किसी को शारीरिक रूप से नुकसान नहीं पहुंचाया, इसलिए किसी को भी किसी भी आपराधिक गतिविधि को करने के लिए इस्लाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. #उदयपुर!”.
Prophet Muhammad never harmed anyone physically, So nobody should use Islam to do any criminal activity. #Udaipur!
— KRK (@kamaalrkhan) June 28, 2022
गायक लकी अली ने अपने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा कि, ”एक शख्स की हत्या पूरी मानवता की हत्या करने के समान है. प्लीज उन पर मुस्लिम सजा थोंपे. ठीक उसी तरह से जैसे उन्होंने इस्लाम के नाम पर गुनाह किया है”.
टीवी अभिनेत्री गौहर खान ने लिखा कि, ”मेरे पेट के लिए बीमार. हारे हुए लोगों द्वारा धर्म के ध्वजवाहक होने के नाते. सभी धर्मों में शामिल हैं, एक पद पर एक व्यक्ति की हत्या करने वाले हत्यारों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए. क्या यह आपके विश्वास को प्रदर्शित करने का तरीका है ?? घिनौना! अपराधी। सब एक जैसे”.
Sickened to my stomach. By losers being the flag bearers of religion . All religions included , the murderers who killed a man over a post should be dealt with with extreme punishment. Is this the way to reperesent ur faith ?? . Disgusting! Criminals . All alike .
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) June 28, 2022
बता दें कि कन्हैयालाल के हक में आवाज उठाते हुए और भी कई सेलेब्स ने हत्यारों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग की है.