एक पारी में सबसे ज्यादा एलबीडब्ल्यू आउट होने का रिकॉर्ड है इस टीम के नाम!!
क्रिकेट इक ऐसा खेल है जिसमे कब क्या हो जाये कुछ पता नही क्रिकेट में 6 बॉल पर 6 छक्के भी पड़ते है तो 6 बॉल पर 6 लोग आउट भी हो सकते है. यक इक अनिश्चिताओ का खेल है इसमें कुछ निशित नही होता. क्रिकेट के इस खेल में बहुत सारे रिकॉर्ड हो और वह रिकॉर्ड उस खिलाडी और उसकी टीम को महान बनाते है तो कुछ रिकॉर्ड ऐसे भी है जो टीम को शर्म से झुका देते है. ऐसे ही रिकॉर्ड में से हम आपको आज बताने वाले है इक ऐसी टीम के बारे में जिसमे सबसे ज्यादा एलबीडबल्यू आउट हुए है \
यह रिकॉर्ड टेस्ट मैच में इक पारी के सबसे ज्यादा खिलाडी एलबीडबल्यू आउट होने का है. यह मैच जिम्बाम्बे और इंग्लॅण्ड के बिच सन 2003 में हुआ था जिसमे यह रिकॉर्ड बना आइये जानते है इस रिकॉर्ड के बारे में
ज़िम्बाब्वे बनाम इंग्लैंड (05-06-2003)-
क्रिकेट मैच का यह मुकाबला इंग्लैंड और जिम्बाम्बे की टीम के बिच चेस्टर ली स्ट्रीट के मैदान पर खेला गया था इस मैच के दोरान ज़िम्बम्बे के सात खिलाडी पहली पारी में ही एलबीडबल्यू आउट हो गये थे . जो अब तक का सबसे बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया इस मैच को ज़िम्बम्बे पहले पारी और 69 रन से हारा था.
किसी भी मैच में सबसे ज्यादा एलबीडबल्यू आउट होने के रिकॉर्ड में यह मैच सबसे ऊपर आता है जिसमे ज़िम्बम्बे का नाम सबसे ऊपर आता है जो सायद ज़िम्बम्बे के लिए इक शर्मनाक रिकॉर्ड है.