IIFA अवॉर्ड में बोले बॉलीवुड स्टार, पाकिस्तान का टैलेंट लाजवाब है, पाक फैंस का भी जताया आभार
हाल ही में अबुधाबी में IIFA Awards 2022 का आयोजन हुआ था. इस सामरोह का आयोजन यहां पर 3 और 4 जून को हुआ था. IIFA Awards 2022 में हिंदी सिनेमा के तमाम सितारों ने शिरकत की. सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, सलमान खान, ऐश्वर्या राय, पंकज त्रिपाठी, रितेश देशमुख, सारा अली खान सहित कई स्टार्स यहां पहुंचे.
IIFA अवार्ड्स में ढेरों सितारों ने शिरकत की और इस समारोह में चार चांद लगा दिए. आइफा सेरेमनी के तमाम वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. IIFA अवॉर्ड्स के दौरान कई स्टार्स ऐसे भी रहे जिन्होनें पाकिस्तानी फैंस और पाकिस्तानी सेलेब्स के बारे में बात की और उनका आभार जताया.
नेहा कक्कड़ बोलीं- पाकिस्तान में जो टैलेंट है उसका कोई तोड़ नहीं है…
View this post on Instagram
अली बेग नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने कई बॉलीवुड सेलेब्स के वीडियो साझा किए है जिनमें वे पाकिस्तानी फैंस और सेलेब्स के बारे में बात कर रहे हैं. अली बेग द्वारा नेहा कक्कड़ का एक वीडियो साझा किया गया है. वीडियो में बॉलीवुड गायिका कह रही हैं कि, ”आतिफ असलम के साथ गाना गाना मुझे बहुत पसंद है. पाकिस्तान में जो टैलेंट है उसका कोई तोड़ नहीं है. मैं पाकिस्तानी म्यूज़िक की फैन हूं”.
पंकज त्रिपाठी बोले- कराची-लाहौर हर जगह से लोग मुझे मैसेज करते हैं…
View this post on Instagram
IIFA अवॉर्ड्स 2022 में बॉलीवुड में मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने भी हिस्सा लिया. पंकज त्रिपाठी अपनी पत्नी मृदुला त्रिपाठी और बेटी आशी त्रिपाठी के साथ अवॉर्ड शो में पहुंचे थे. अली द्वारा पंकज त्रिपाठी का भी एक वीडियो साझा किया गया है. जिसमें पंकज कह रहे हैं कि, ”सभी पाकिस्तानी फैंस को मेरी तरफ से बहुत शुक्रिया और शुभकामनाएं. कराची लाहौर हर जगह से लोग मुझे मैसेज करते हैं. उसके लिए शुक्रिया”.
सुनील शेट्टी ने पाकिस्तानी फैंस के लिए कही यह बात…
View this post on Instagram
IIFA अवॉर्ड्स 2022 में हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता सुनील शेट्टी भी शामिल हुए. इसमें उनके बेटे और अभिनेता अहान शेट्टी ने भी हिस्सा लिया. बता दें कि अहान ने साल 2021 में फिल्म ‘तड़प’ से डेब्यू किया था. अहान को बेस्ट डेब्यू मेल एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं एक यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में में सुनील शेट्टी ने पाकिस्तानी फैंस के लिए कहा कि, ”पाकिस्तान के सारे भाईयों और बहनों को ढेर सारा प्यार”.
बता दें कि IIFA अवार्ड्स 2022 को सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने होस्ट किया था. इस बार बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से विक्की कौशल फिल्म ‘सरदार उधम’ के लिए तो वहीं कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से फिल्म ‘मिमी’ के लिए सम्मानित की गईं. वहीं साल 2021 की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘शेरशाह’ को मिला.