इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं पीएम नरेंद्र मोदी
स्मार्टफोन हर किसी की बुनियादी जरूरत बन गए हैं और आज के दौर में हर किसी के पास स्मार्टफोन जरूर होता है। इतना ही नहीं कई लोग तो अपने पास एक से ज्यादा स्मार्टफोन भी रखते हैं। स्मार्टफोन की मदद से हम सोशल मीडिया और अन्य तरह के प्लेटफॉर्म से जुड़े रहते हैं। बाजार में कई तरह की कंपनियों द्वारा स्मार्टफोन बेचे जाते हैं और इन स्मार्टफोन की कीमत हजारों रुपए से शुरू होकर लाखों रुपए तक पहुंच जाती है। आजकल महंगा स्मार्टफोन रखना एक स्टाइल स्टेटमेंट भी माना जाता है और यही वजह है कि लोग महंगे स्मार्टफोन खरीदना अधिक पसंद करते हैं।
लोगों की तरह ही नेता भी आज के दौर में स्मार्टफोन का खूब इस्तेमाल करते हैं और स्मार्टफोन की मदद से सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं। हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी स्मार्टफोन की मदद से सोशल मीडिया पर हर वक्त सक्रिय रहते हैं और देश और दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर रखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों द्वारा कौन सा स्मार्टफोन इस्तेमाल किया जाता है ?
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहा करते हैं और सोशल मीडिया से हर वक्त जुड़े रहने के लिए मोदी जी एप्पल की कंपनी का फोन इस्तेमाल करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास इस वक्त आईफोन 6 हैं और साल 2018 में चीन और दुबई की आधिकारिक यात्रा के दौरान मोदी के हाथों में ये फोन देखा गया था।
आपको बता दें कि एप्पल द्वारा बेचे जाने वाले फोन काफी महंगे होते हैं और इन फोनों की कीमत लाख रुपए तक की है। एप्पल कंपनी द्वारा आईफोन 6 को साल 2014 में लॉन्च किया गया था और उस वक्त इस फोन की कीमत 62 हजार रुपए से शुरू थी।
गृह मंत्री अमित शाह
मोदी की तरह ही गृह मंत्री अमित शाह भी फोन के जरिए सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और फोन के जरिए पल-पल की खबर पर नजर रखते हैं। अपने कार्यकर्ताओं और बीजेपी के जाने माने लोगों से जुड़े रहने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाकर रखा है और अमित शाह द्वारा भी एप्पल का फोन इस्तेमाल किया जाता है।
केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान
भारत के केंद्रीय पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान भी स्मार्टफोन का खूब प्रयोग करते हैं और इन्होंने अपने पास दो फोन रखें हुए हैं। जिनमें से एक फोन एप्पल कंपनी का है और दूसरा फोन एंड्रोएड पर आधारित हैं। अपने फोन के जरिए धर्मेद्र प्रधान अपने मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हर वक्त जुड़े रहते हैं और हर कार्य पर अपनी नजर रखते हैं। धर्मेद्र प्रधान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और इस वक्त इनके ट्विटर पर 11 लाख फॉलोवर हैं।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री एवं महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से सांसद नितिन गडकरी ट्विटर और फेसबुक पर काफी सक्रिय रहते हैं और फोन की मदद से हर वक्त अपनी टीम के साथ जुड़े रहते हैं। गडकरी द्वारा ट्विटर का काफी अधिक प्रयोग भी किया जाता है और इस वक्त ट्विटर पर इनके फॉलोवर की संख्या 51.5 लाख तक की हैं।