अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए मुलायम सिंह यादव, जानिये किसके नाम है सारी वसीयत
राजनीति जगत में नेताजी के नाम से चर्चित रहे, समाजवादी पार्टी के पितामह मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे मुलायम सिंह ने अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। Mulayam Singh Yadav राजनीति जगत की वो अज़ीम शख्सियत थे, जो जीवनभर समाजवाद के मशाल-वाहक बने रहे और लोहिया के सिद्धांतों पर चले। उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बड़े धुरंधर के तौर पर पहचाने जाने वाले, नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन से उनके समर्थकों को गहरा धक्का पहुंचा है।
गौरतलब है कि देश की राजनीति में गरिमामयी उपस्थिति रखने वाले मुलायम सिंह यादव मरते दम तक सक्रिय राजनीति से बने रहे। उन्होंने समाजवादी पार्टी की थाती अपने पुत्र अखिलेश यादव को कुछ साल पहले ही सौंप दी थी। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में अपनी चल-अचल संपत्ति भी छोड़ गए हैं।
जानिए कितनी है नेताजी की संपत्ति
संपत्तियों की बात करें तो साल-2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट से अपना नामांकन दाखिल करते समय, इन्होंने (Mulayam Singh Yadav ) अपनी संपत्तियों से संबंधित जो ब्योरा और आधिकारिक हलफनामा दिया था, उसके मुताबिक मुलायम के पास कुल 20,56,04,593 रुयपे की चल अचल संपत्ति है। जिसमें से इनके पास 4,34,31,592 रुपये की चल संपत्ति है। जबकि इनके पास 16,21,72,998 रुपये की अचल संपत्ति है।
मुलायम सिंह के कैश और बैंक बैलेंस की बात करें, तो 2019 में चुनावी नामंकन दाखिल करने तक इनके और इनकी पत्नी के पास कुल 16,75,416 रुपये कैश था। जबकि बैंक अकाउंट्स और वित्तीय संस्थानों में कुल 40,13,928 रुपये मौजूद थे। इस रकम में अब घटत या बढ़त भी संभव है।
शेयर्स और इन्वेस्टमेंट में नहीं थी रुचि
मुलायम सिंह की सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट्स की बात करें, तो इन्होंने शेयर्स और बॉन्ड्स में कोई इन्वेस्टमेंट नहीं किया हुआ था। 2019 में नामांकन भरने तक इनके पास 40,57,845 रुपये के NSS पोस्टल सेविंग सर्टिफिकेट्स थे। जबकि इनकी पत्नी के नाम से 9,52,298 रुपये की बीमा पॉलिसीज़ थीं। मुलायम सिंह की ओर से अग्रिम राशि या व्यक्तिगत लोन के तौर पर कुल 63,68,089 रुपये दिए गए थे।
वहीं अगर मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी की ज्वैलरीज़ की बात करें, तो इनकी पत्नी के नाम से 7.50 किलो सोना था। जिसकी कीमत 2019 के हलफनामे में 2,41,52,365 रुपये बताई गई थी। मुलायम सिंह की पत्नी के नाम से 2 गाड़ियां भी थीं। जिनकी कुल कीमत 17,67,306 रुपये बताई गई थी।
बेटे से लिया था 2 करोड़ का कर्ज
इनके लोन या देनदारियों की बात करें तो 2019 के नामांकन के मुताबिक पति पत्नी की कुल 2,20,55,657 रुपये की देनदारी थी। खास बात ये है, कि मुलायम सिंह ने ये रकम अपने ही पुत्र अखिलेश यादव से लोन के तौर पर लिया था।
वहीं मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की अचल संपत्तियों की बात करें तो कुल 7,89,88,000 रुपये की खेतिहर जमीन है। वहीं पत्नी के साथ संयुक्त रूप से 1,44,60,000 रुपये मूल्य की गैर खेतिहर भूमि है। मुलायम और इनकी पत्नी के नाम से कई रिहायसी मकान भी हैं, जिनकी कुल कीमत 6,83,84,566 रुपये बताई गई थी। जबकि इनके पास कोई कमर्शियल बिल्डिंग्स नहीं थी। इनके अन्य छोटे-मोटे निर्माण की कीमत 3,40,432 रुपये बताई गई थी।