मज़ेदार जोक्स

इन जोक्स को पढ़कर हंसना है मना, चुटकी में दिनभर की थकान हो जायेगी दूर

आजकल के इस स्ट्रेस भरी लाइफ में इंसान जैसे हंसना ही भूल गया है. वह काम में इतना मशगूल हो गया है कि खुद के लिए वक्त ही नहीं निकाल पाता. लेकिन खुद पर इतना जुल्म ढाना भी गलत है. अगर आप अपने साथ ऐसा करेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब तरह-तरह की बीमारियां आपको अपने चपेट में ले लेंगी. इसलिए स्वस्थ रहने का पहला मंत्र यही है कि खुद के लिए थोड़ा समय निकालना और मन को प्रसन्न रखना. यदि आपका मन प्रसन्न रहेगा तभी आप स्वस्थ रहेंगे. अब प्रश्न ये है कि मन को खुश करने के लिए क्या किया जाए. क्या किया जाए जो दिनभर की थकान दूर हो जाये और चेहरे पर हलकी सी मुस्कान आ जाए. यह सुनने में आपको बहुत मुश्किल लग रहा होगा लेकिन है बहुत आसान. यदि आप दिन भर के बिजी शेड्यूल में से 15 मिनट निकाल कर इंटरनेट पर वायरल जोक्स पढ़ लेंगे तो आपकी दिनभर की थकान भी दूर हो जायेगी और मन भी प्रसन्न रहेगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं, जो सोशल मीडिया बहुत वायरल हैं. तो देर किस बात की है, चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.

कौवे ने मटके से पूछा- “तुम आग में तपा के बनाये जाते हो,

फिर भी इतनी गर्मी में अपने अंदर पानी को कैसे ठंडा रख पाते हो?

मटके ने उत्तर दिया की- मेरी आउटर सरफेस पर स्माल पोर्स होते हैं जिन पर

थर्मोडीनमिक्स प्रिंसिपल के अकॉर्डिंग कूलिंग इफ़ेक्ट जेनरेट होता है.

ये सुनने के बाद कौवे ने तय किया कि वो आज के बाद अपने काम से काम रखेगा!

पती पत्नी के बीच लड़ाई हुई.

पत्नी बाजार जाके जहर लाई और खा लिया.

लेकिन वो मरी नहीं, बिमार हो गई.

पति गुस्से से बोला- सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो,

पैसे भी गये, काम भी नही हुआ।

पत्नी ने पति से पूछा..

पत्नी- अच्छा यह बताओ कि तुम मूर्ख हो या मैं?

पति (शांत मन से)- प्रिये यह बात तो सब लोग जानते हैं कि तुम अत्यंत तीव्र

बुद्धि की स्वामिनी हो. इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि तुम किसी मूर्ख

व्यक्ति से शादी करो.

बीवी पति से- सुनिये जी, वो आदमी जो दारू पी कर नाच रहा है ना, मैने उसे 10  साल पहले रिजेक्ट कर दिया था.

पति- बताओ, यार अभी तक सेलिब्रेट कर रहा है!!

एक पापी आदमी मरने के बाद नर्क में गया.

कुछ सालों बाद उसके गांव के ही पंडितजी उसे नर्क में मिल गये.

उस पापी आदमी को बड़ा आश्चर्य हुआ कि सारा गांव जिन पंडितजी की शराफत

और इंसानियत की कसमें खाता था, उन्हे तो स्वर्ग में जाना चाहिये था.

उसने हैरान होकर पंडितजी से पूछ ही लिया- पंडितजी! आप यहां कैसे?

पंडितजी- पंडताईन के कारण!

पापी- मतलब?

पंडितजी- मैंने मेरी पूरी जिंदगी में कभी झूठ नही बोला, बस बीबी से बोलना पड़ता था.

पापी- मैं कुछ समझा नहीं.

पंडितजी- वो रोज सुबह तैयार होकर मुझसे पूछती, “मैं कैसी लग रही हूं जी”?

हंसिये मत…

हम सब भी नर्क मे ही जानें वाले हैं…..!!

 

एक लड़का अचानक लड़की देखकर शायर बन गया- “लफ्ज़ तेरे, गीत मेरे, ग़ज़ल कोई सुना डालूं क्या?”

लड़की से भी रहा नहीं गया और  वो बोली- “हाथ मेरे, गाल तेरे,  कान के निचे बजा डालूं क्या?”

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button