मोबाइल उपभोक्ताओं को लगने वाला है तगड़ा झटका, अब इनकमिंग के लिए भी चुकाने पड़ेंगे पैसे
देखा जाए जब से टेलीकॉम बाज़ार में जियो ने एंट्री की है तब से लेकर आज की तारीख तक अन्य सभी टेलीकॉम कंपनियों के हाथ पांव फूले हुए हैं और सभी कंपनियाँ अपना अपना अस्तित्व बचाने में लगी हुई हैं। कोई अपने कीमतों में कटौती कर रहा तो कोई एक दूसरे के साथ मर्ज हो रहा है। एक समय था जब ग्राहकों को 1 जीबी डाटा के लिए 300 रुपये का रीचार्ज करना पड़ता था और उसे 1 जीबी को ही हम पूरे महीने तक चलाते थे, मगर जियो ने तो जैसे सभी के रुके हुए पहियों की रफ्तार बढ़ा दी है। 4जी के साथ साथ बेहद सस्ते इंटरनेट पैक ने ग्राहकों की चाँदी कर दी है। हालांकि इसकी वजह से अन्य सभी कंपनियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा मगर ग्राहकों को इसका हर तरफ से फायदा मिला।
इनकमिंग कॉल के भी देने पड़ेंगे पैसे
मगर इन दिनों हर तरफ इस खबर ने सभी मोबाइल उपभोकताओं की नींद उड़ा रखी है, असल में अभी तक ऐसा होता था की अगर हमें किसी से बात करनी है तो हम अपने फोन को रीचार्ज कराते थे मगर अब ग्राहकों को कॉल रिसीव करने के लिए भी पैसे देने पड़ेंगे। जी हाँ, आप एकदम सही सुन रहे हैं और इस खबर ने हर तरफ खलबली मचा रखी है। अब इनकमिंग कॉल के लिए भी रिचार्ज कराना होगा और यदि आपने इसके लिए रीचार्ज नहीं कराया तो ऐसे में आपकी इनकमिंग सेवा बंद कर दी जाएगी।
असल में इसके पीछे अन्य सभी कंपनियों का ऐसा मानना है की जब से जियो बाज़ार में आया है उसके बेहद सस्ते और फ्री सर्विस ने अन्य सभी टेलीकॉम कंपनियों को काफी ज्यादा नुकसान कराया है और इस नियम के बाद बाकी सभी टेलीकॉम कंपनी अपने नुकसान की काफी हद तक भरपाई कर सकेंगी। हालांकि इस नियम के आ जाने से ग्राहकों की तकलीफ बढ़ सकती है और ग्राहक नाराज भी हो सकते हैं। लेकिन अगर यह नियम लागू हो जाते हैं तो सभी ग्राहकों को इसके अनुसार चलना ही पड़ेगा।
वैलिडिटी प्लान में बदलाव
बताया जा रहा है की इस नियम के अनुसार टेलीकॉम कंपनियों ने इनकमिंग सर्विस के लिए पूरे 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान लॉन्च भी कर दिय हैं यानी की अब सभी मोबाइल यूजर्स को इनकमिंग कॉल के लिए भी हर महीने रिचार्ज कराना अनिवार्य होने वाला है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की कंपनियों ने इसके लिए तीन तरह के प्लान निकाले हैं, इनमें 35 रुपए, 65 रुपए, 95 रुपए के प्लान हैं और इन सभी प्लान की वैधता 28 दिन की होगी। यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये होगी की 28 दिन समाप्त होने के बाद 29वें दिन से ही आउटगोइंग बंद कर दी जाएगी। हालांकि, अभी इनकमिंग सर्विस बंद करने के लिए कंपनियां अपने ग्राहक को सूचित कर रही है और समय रहते रीचार्ज करने के लिए समय देंगी।
यह भी पढ़ें :