जब 2 शादी कर चुके मिथुन पर आया श्रीदेवी का दिल, गुपचप रचाई शादी, फिर इस वजह से हुए अलग
हिंदी सिनेमा में ‘डिस्को डांसर’ के नाम से मशहूर हुए दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती 72 साल के हो गए हैं. मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1950 को बांग्लादेश के बरिशाल में हुआ था. इस बात से बहुत ही कम लोग वाकिफ है कि मिथुन दा का असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है बाद में उन्होंने अपना नाम बदल लिया था.
मिथुन दा ने फ़िल्मी दुनिया में बड़ा नाम कमाया है. हिंदी सिनेमा में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1976 में आई फिल्म ‘मृगया’ से की थी. इस पहली ही फिल्म के लिए वे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए गए थे. सालों तक मिथुन दा ने बड़े पर्दे पर राज किया है. हालांकि इस दौरान वे अपनी निजी जिंदगी से भी सुर्खियां बटोरने में पीछे नहीं रहे.
मिथुन चक्रवर्ती का नाम को-स्टार रंजीता, योगिता बाली, सारिका और कई हसीनाओं के साथ जुड़ा. मिथुन दा ने कुल तीन शादियां की थी. उनकी पहली शादी साल 1979 में हेलेना ल्यूक से हुई थी. हालांकि दोनों का रिश्ता बहुत जल्द टूट गया. साल 1979 में ही दोनों अलग हो गए थे.
इसके बाद मिथुन दा ने दूसरी शादी की थी योगिता बाली से. जो कि मिथुन से पहले दिग्गज गायक और अभिनेता किशोर कुमार की पत्नी थीं. साल 1979 में ही मिथुन दा दूसरी बार दूल्हा बने थे. हालांकि आपको बता दें कि शादीशुदा होते हुए मिथुन ने आगे जाकर चोरी छिपे दिग्गज और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से शादी रचा ली थी. आइए आज आपको मिथुन और श्रीदेवी के रहस्यमयी रिश्ते के बारे में बताते हैं.
मिथुन और श्रीदेवी की जोडी बड़े पर्दे पर भी देखने को मिली थी. दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर साथ में फिल्म ‘जाग उठा इंसान’ के जरिए नजर आए. यह फिल्म साल 1984 में प्रदर्शित हुई थी. बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूजे पर अपना दिल हार बैठे थे.
श्रीदेवी ने मिथुन के प्यार में यह भी नहीं देखा कि मिथुन उनसे 13 साल बड़े हैं और न ही उन्हें इस बात की परवाह रही कि मिथुन शादीशुदा भी है. दूसरी ओर इन बातों की परवाह खुद मिथुन ने भी नहीं की. कहा जाता है कि इस दौरान दोनों ने चोरी छिपे शादी भी कर ली थी. यह मिथुन की तीसरी शादी थी. हालांकि दोनों की शादी हमेशा रहस्य ही रही. इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी उपलब्ध नहीं है.
वहीं जब मिथुन और श्रीदेवी के रिश्ते एवं शादी की खबरें मिथुन की पत्नी योगिता बाली के कानों तक पहुंची तो उन्हें इन खबरों से बड़ा झटका लगा. इन खबरों से और पति मिथुन की इस हरकत से योगिता इस कदर नाराज हो गई थी कि उन्होंने आत्महत्या करने का मन बना आलिया था लेकिन अपने एक साक्षात्कार में योगिता ने कहा था कि, ”मैं मिथुन को उनकी दूसरी पत्नी के साथ स्वीकार करने के लिए भी तैयार हूं”.
हालांकि इसके बावजूद मिथुन और श्रीदेवी को जल्द ही अलग होना पड़ा. दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं टिक सका. मिथुन न ही श्रीदेवी को छोड़ना चाहते थे और न ही वे अपनी पहली पत्नी से तलाक चाहते थे. ऐसे में समझदारी दिखाते हुए श्रीदेवी ने मिथुन से अलग होने का फैसला कर लिया लेकिन दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया.
चार बच्चों के पिता हैं मिथुन…
शादी के बाद मिथुन चार बच्चों के माता-पिता बने. तीन बेटे महाक्षय चक्रवर्ती, नमाशी चक्रवर्ती और उष्मे चक्रवर्ती. जबकि मिथुन ने एक बेटी दिशानी चक्रवर्ती को गोद लिया था.