नवरात्रि में देवी मां के इन मंदिरों में दर्शन करने से मनोकामनाएं होती है पूरी, जरूर करें दर्शन
नवरात्रि के दिनों में माता रानी की भक्ति में भक्त लीन रहते हैं, नवरात्रि में नौ दिनों तक माता रानी के नौ रूपों की पूजा की जाती है और लोग 9 दिन का व्रत रखते हैं और दुर्गा मां की पूजा उपासना करते हैं, लोग माता रानी को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करने में लगे रहते हैं, देशभर में माता दुर्गा की पूजा की जाती है और नवरात्रि के दिनों में मंदिरों में भारी भीड़ लगी रहती है, विशेष रूप से पश्चिम बंगाल में नवरात्रि का पर्व बहुत ही बड़े स्तर पर मनाया जाता है, दुर्गा पूजा के नाम से यहां नवरात्रि का त्यौहार बड़े ही जोरों शोरों से लोग मनाते हैं, ऐसा बताया जाता है कि नवरात्रि के नौ दिनों तक माता दुर्गा की उपासना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं माता पूरी करती हैं।
इस वर्ष नवरात्रि का पवित्र त्यौहार 29 सितंबर से आरंभ होने वाला है, देश भर में ऐसे बहुत से माता के प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर नवरात्रि के दिनों में दर्शन करने से माता का आशीर्वाद मिलता है, यहाँ माता वैष्णो देवी अलग-अलग रूप में विराजमान है, आज हम आपको कुछ ऐसे विशेष चमत्कारिक माता के मंदिरों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जहां पर दर्शन करने वाले भक्तों की मुराद पूरी होती है और माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
आइए जानते हैं देवी मां के इन चमत्कारिक मंदिरों के बारे में
ज्वाला जी मंदिर, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश
माता के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक ज्वाला देवी का मंदिर है और यह दुनिया भर में काफी मशहूर है, इस मंदिर के अंदर मां दुर्गा के नौ रूप ज्योत हमेशा जलती रहती है, इस मंदिर के अंदर माता के नौ रूपों की एक साथ दर्शन कर सकते हैं।
मनसा देवी मंदिर, हरिद्वार, उत्तराखंड
हरिद्वार में माता का प्रसिद्ध मंदिर मनसा देवी मंदिर स्थित है, इस मंदिर को मनसा देवी इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां जो भी भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर आता है उसकी माता रानी सभी मनोकामनाएं पूरी करती है, इस मंदिर के परिसर में पेड़ स्थित है जहां पर लोग अपनी मन्नत पूरी करने के लिए धागा बांधते हैं, जब लोगों की मन्नत पूरी हो जाती है तो वह इस मंदिर में आकर धागे को खोल देते हैं।
करणी माता मंदिर, बीकानेर, राजस्थान
करणी माता मंदिर राजस्थान के बीकानेर का सबसे प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है, इस मंदिर की सबसे विशेष बात यह है कि इस मंदिर के परिसर में चूहों की संख्या सबसे ज्यादा है, इस मंदिर में लगभग 20000 चूहे रहते हैं और इनको माता करणी की संतान माना जाता है, इस मंदिर में करणी माता की प्रतिमा स्थापित है जिसको जगदंबा का अवतार माना गया है, इस मंदिर में दर्शन करने के लिए लोग देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आते हैं।
माता वैष्णो देवी मंदिर, कटरा, जम्मू और कश्मीर
आप सभी लोगों ने माता वैष्णो देवी मंदिर के बारे में तो सुना ही होगा, यह देश का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है और इसका बहुत महत्व भी माना गया है, यह तीर्थ स्थल हिंदुओं का प्रमुख स्थान माना जाता है, इस जगह पर माता वैष्णो देवी का मंदिर जम्मू की ऊंची पहाड़ियों पर स्थित है, इस मंदिर के अंदर साल भर भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है परंतु जब नवरात्रि के दिन आते हैं तो यहां का वातावरण ही अलग हो जाता है, नवरात्रि के दिनों में माता वैष्णो के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, माता वैष्णो देवी इस मंदिर में पिंडी रूप में विराजमान है।