अध्यात्म

भगवान विष्णुजी का चमत्कारिक मंदिर, जहां जीवित शालिग्राम पिंडी का लगातार बढ़ रहा है आकार

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं हमारे देश के हर हिस्से में किसी न किसी देवी देवता का मंदिर अवश्य उपस्थित है और इन मंदिरों के पीछे अपनी कोई ना कोई मान्यता या पौराणिक कथा अवश्य बताई जाती है, ऐसे बहुत से भारत में चमत्कारिक मंदिर है जिनके प्रति लोगों की अटूट आस्था देखने को मिलती है, लेकिन आज हम आपको भगवान विष्णु जी के एक ऐसे चमत्कारिक मंदिर के बारे में जानकारी देने वाले हैं जहां पर जीवित शालिग्राम पिंडी का आकार कई सालों से लगातार बढ़ रहा है।

हम आपको भगवान विष्णु जी के जिस मंदिर के बारे में जानकारी दे रहे हैं यह पश्चिमी चंपारण के बगहा पुलिस जिला स्थित पकीबावली मंदिर है और इस मंदिर के गर्भ गृह में शालिग्राम की पिंडी रखी हुई है ऐसा माना जाता है कि लगभग 200 सालों से इस पिंडी का आकार लगातार बढ़ रहा है, पहले इस पिंडी का आकार मटर के दाने के बराबर था लेकिन यह अब नारियल से 2 गुना बड़ा हो गया है और अभी भी यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है, ऐसा बताया जाता है कि 200 वर्ष पहले नेपाल नरेश जंगबहादुर ने इसको भेंट किया था लेकिन तब इसका आकार मटर के दाने के बराबर बड़ा था लेकिन अब यह बड़ा होता जा रहा है, यहां के स्थानीय लोगों का ऐसा मानना है कि यह शालिग्राम जीवित है, इस स्थान पर बहुत से मंदिर मौजूद है लेकिन भगवान विष्णु जी का यह मंदिर काफी पुराना है, यहां पर शालिग्राम की पिंडी के दर्शन करने के लिए लोग दूर-दराज से आते हैं और सभी श्रद्धालु यहां पर इस पिंडी के दर्शन करते हैं।

ऐसा माना जाता है कि लगभग 200 वर्ष पहले तत्कालीन नेपाल नरेश जंग बहादुर अंग्रेजी सरकार के आदेश पर किसी जागीरदार को गिरफ्तार करने के लिए निकले हुए थे, तब उन्होंने बगहा पुलिस जिला में ही अपना कैंप लगाया हुआ था, उस समय के दौरान यहां पर एक हलवाई नेपाल नरेश के ठहरने की सूचना पाकर थाल में मिठाई लेकर उनके पास आया, हलवाई की मेहमान नवाजी से ये बहुत खुश हुए और उन्होंने नेपाल आने के लिए उनको निमंत्रण दिया था, बाद में हलवाई के नेपाल पहुंचने पर उनका भाग्य स्वागत हुआ था, उसी समय के दौरान राजपुरोहित ने उसे एक छोटा सा शालिग्राम भेंट किया था, हलवाई ने शालिग्राम लाकर एक विशाल मंदिर बनवाया और उसी मंदिर के अंदर इस शालिग्राम को स्थापित कर दिया था, 200 सालों में शालिग्राम की पिंडी का आकार कई गुना अधिक बढ़ गया है।

जैसा कि आप लोग जानते हैं भारत देश धार्मिक देशों में से एक माना जाता है, लोग हमारे देश में ईश्वर की भक्ति पर अधिक विश्वास करते हैं, और अक्सर यह अपनी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं और इनकी पूजा अर्चना करते हैं, भगवान विष्णु जी का यह चमत्कारिक मंदिर देशभर में अपनी विशेषता के लिए काफी प्रसिद्ध है, यहां के लोग जिंदा शालिग्राम को किसी चमत्कार से कम नहीं मानते हैं, शालिग्राम की पिंडी के दर्शन करने के लिए दूर-दूर तक के श्रद्धालु यहां पर आते हैं, यह पिंडी बावड़ी किनारे मंदिर के गर्भ गृह में रखा हुआ है और अब पिंडी का आकार नारियल से 2 गुना बड़ा हो गया है और यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button