मिलने लगे इस तरह के खास संकेत तो समझ जाइए बहुत जल्द आप बनने वाले हैं अमीर
हमेशा से उन लोगों को लेकर जो अपने जीवन में लगातार तरक्की करते जा रहे होते हैं उन्हे लोग कहते हैं की इसके ऊपर माँ लक्ष्मी की कृपा है। आपको बता दें की हमारे पुराणों में भी बताया गया है की यदि किसी पर धन की देवी माता लक्ष्मी पर कृपा बन जाय तो उसके घर कभी भी सुख- समृद्धि, धन, वैभव, ऐशों आराम की कोई कमी नहीं होती, मगर इसके साथ यह भी कहा जाता है की माँ लक्ष्मी बहुत समय तक एक ही जगह पर नहीं टिकती हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि धन की देवी माँ लक्ष्मी बहुत ही चंचल होती है और इसीलिए आपने यह भी सुना होगा की धन कभी एक ही स्थान पर नही नहीं रहता ये अक्सर ही विचरण करता रहता है।
हालांकि ऐसा माना जाता है की जिस भी किसी इंसान को इस तरह के संकेत मिलने लगे तो उसे समझ लेना चाहिए की माँ लक्ष्मी उसके ऊपर कृपा बरसने वाली हैं। मगर यहाँ पर समस्या इस बात की है की माँ लक्ष्मी द्वारा दिये गए इन संकेतों को समझा कैसे जाए, तो आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप भी उन संकेतों को पहचान पाएँ अगर माँ आपके ऊपर अपनी कृपा बरसने वाली हैं तो।
ये संकेत बताते हैं माँ लक्ष्मी की आप पर होने वाली है कृपा
- आपको बता दें की किसी भी इंसान पर धन की देवी माँ लक्ष्मी की आपके ऊपर कृपा होने के संकेत कई तरह से मिलते हैं, जैसे की एक संकेत यह भी है कि जब भी कभी आपके आसपास अगर अचानक से हरी भरी चीजें दिखाई देने लगती हैं तो समझ लीजिये की माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलने वाला है।
- आपको बताते चलें की शास्त्रों के अनुसार यह भी बताया जाता है की माँ लक्ष्मी का झाड़ू का काफी गहरा संबंध है, ऐसे में अगर आपको सुबह-सुबह कोई झाडू लगाते दिख जाये तो समझिए आप बहुत ही जल्दी बड़े आदमी बनने वाले हैं।
- ऐसा माना जाता है अगर कहीं से आपको शंख की ध्वनि सुनाई दे तो यह भी माँ लक्ष्मी की तरफ से एक बढ़िया संकेत मिल रहा है और बहुत ही जल्दी माँ की कृपा से आपके भाग्य खुलने वाले हैं।
- आपकी जानकारी के लिए बता दें की अगर आपको सुबह के वक़्त अगर कहीं से गन्ना दिख जाए तो यह बहुत ही ज्यादा बहुत शुभ माना जाता है। सुयाभ के समय गन्ना का दिखना मतलब की इस बात का संकेत देता है की आने वाले कुछ ही दिनों में आपकी किस्मत पलटने वाली है।
- मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू है ऐसे में अगर आपको अक्सर अपने आसपास उल्लू दिखें तो समझिए मां लक्ष्मी आपसे प्रभावित हैं और जल्द ही आप पर कृपा करने वाली हैं। जहां-जहां उल्लू होता है वहां मां लक्ष्मी जरूर जाती हैं।
यह भी पढ़ें :