बुध ने वृषभ राशि में बदली अपनी चाल, किन राशियों को होगा फायदा, किसका समय होगा कठिन, जानिए
बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है, आपको बता दें कि 09 मई 2020 यानी शनिवार के दिन बुध अपनी राशि बदलकर वृषभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं, बुध की इस राशि परिवर्तन की वजह से सभी 12 राशियों पर कुछ ना कुछ प्रभाव अवश्य पड़ेगा, बुध का यह परिवर्तन आपकी राशियों पर कैसा असर डालने वाला है, किन राशियों के लोगों को फायदा मिल सकता है और किन राशियों के लोगों को कठिन समय से गुजरना पड़ेगा? आप इसकी जानकारी अपनी राशि अनुसार जानिए।
आइए जानते हैं बुध की राशि परिवर्तन से किन राशियों को होगा फायदा
मेष राशि वाले लोगों की राशि में बुध ग्रह दूसरे भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से इस राशि वाले लोगों को भाई-बहनों के द्वारा आर्थिक सहयोग मिलने की संभावना बन रही है, विद्यार्थी वर्ग के लोगों द्वारा की गई मेहनत का अच्छा रिजल्ट प्राप्त होगा, रचनात्मक कार्यों में अधिक रुचि रहने वाली है, आप सही समय पर सही निर्णय लेने में सक्षम हो सकते हैं, आपकी मधुर वाणी से लोग प्रभावित होंगे, कार्यस्थल में बड़े अधिकारी आपका पूरा सहयोग देंगे, कुल मिलाकर आपके लिए यह परिवर्तन शुभ रहने वाला है।
कर्क राशि वाले लोगों की राशि में बुध ग्रह ग्यारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं, जिसकी वजह से आपको विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती है, आप किसी प्रॉपर्टी या संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं, आपको अपने कामकाज का अच्छा लाभ मिलेगा, प्रभावशाली लोगों की सहायता मिल सकती है, विदेश में कार्य कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिलने के योग बन रहे हैं, घर परिवार में आपसी मेलजोल बेहतर होंगे, आप अपने परिवार के लोगों के साथ हंसी-खुशी समय व्यतीत करेंगे।
सिंह राशि वाले लोगों की राशि में बुध ग्रह दसवें भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से आप बड़े से बड़े कार्य भी आसानी से पूरे कर सकते हैं, पिता के साथ संबंधों में सुधार आने के योग बन रहे हैं, भाई बहनों की सहायता मिलेगी, आप अपने करियर में आगे बढ़ेंगे, बिजनेस में आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है, धन संबंधित मामलों में आपको फायदा हो सकता है, घर परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी।
कन्या राशि वाले लोगों की राशि में बुध ग्रह नौवें भाव में गोचर कर रहे हैं, जिसकी वजह से आपको किस्मत का पूरा सहयोग मिलेगा, आप कई क्षेत्रों में सफलता हासिल कर सकते हैं, धर्म-कर्म के कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी, जो लोग काफी लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे, उनको अच्छी नौकरी मिलने की संभावना बन रही है, जीवन साथी के साथ संबंधों में सुधार आएगा, विद्यार्थी वर्ग के लोगों के लिए यह परिवर्तन बहुत ही लाभदायक साबित रहने वाला है, आपको शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर नतीजे हासिल होंगें।
वृश्चिक राशि वाले लोगों की राशि में बुध ग्रह सातवें भाव में गोचर करेंगे, जिसकी वजह से आपको व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा, यदि आप कोई कार्य साझेदारी में आरंभ करते हैं तो इसका आपको बेहतर फायदा मिल सकता है, इस राशि वाले लोगों के नए प्रेम संबंध स्थापित हो सकते हैं, आप अपनी बातों को लोगों के सामने ठीक प्रकार से रख सकते हैं, जिसका आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा, कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, आप अपने दुश्मनों पर हावी रहेंगे।
आइए जानते हैं बाकी राशियों का कैसा रहेगा समय
वृषभ राशि वाले लोगों की राशि में बुध ग्रह लग्न भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से इस राशि वाले लोगों को मिले जुले परिणाम हासिल होंगे, घर परिवार में सुख शांति बनी रहेगी, विद्यार्थी वर्ग के लोग प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं, वैवाहिक जीवन मिलाजुला रहेगा, आप अपनी बातों को कहने से ज्यादा दूसरों की बातें सुने, आपकी सेहत सामान्य रहेगी, कामकाज की योजनाओं पर सोच विचार कर सकते हैं।
मिथुन राशि वाले लोगों की राशि में बुध ग्रह बारहवें भाव में गोचर करेंगे, जिसकी वजह से आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है, आपको बेवजह के खर्चों पर लगाम रखने की जरूरत है अन्यथा आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती हैं, इस राशि वाले लोगों को अपनी सेहत का विशेष ध्यान देना होगा, परिवार के किसी सदस्य से आपको उपहार मिल सकता है, घर परिवार का वातावरण ठीक-ठाक रहेगा, कार्यस्थल में बड़े अधिकारी आपके कामकाज की तारीफ करेंगे, बिजनेस पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा।
तुला राशि वाले लोगों की राशि में बुध ग्रह आठवें भाव में गोचर करने वाले हैं, जिसकी वजह से आपको किसी भी यात्रा पर जाने से बचना होगा अन्यथा दुर्घटना होने की संभावना बन रही है, आपको कुछ मामलों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं, लेकिन आप अपने कामकाज में किसी भी प्रकार की जल्दी बाजी ना करें, आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है, जीवनसाथी से आप अपने मन की बात शेयर कर सकते हैं, घर परिवार का माहौल सामान्य रहेगा, आपको अपने घर परिवार की जरूरतों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, आर्थिक स्थिति ठीक ठाक रहेगी, आप अपनी आमदनी और खर्चों का संतुलन बनाकर रखें।
धनु राशि वाले लोगों की राशि में बुध ग्रह छठे भाव में गोचर कर रहे हैं, जिसकी वजह से आपको अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, इस राशि वाले लोगों को वाहन के प्रयोग में सावधानी बरतनी होगी, आप वाहन अनियंत्रित गति में ना चलाएं, आप मानसिक रूप से थोड़े चिंतित रहेंगे, किसी मामले को लेकर आप भावुक हो सकते हैं, आर्थिक लेन-देन में आप समझदारी से काम लीजिए अन्यथा आर्थिक नुकसान होने की संभावना बन रही है, आपके प्रयासों से जीवन को नई दिशा मिल सकती है, भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा।
मकर राशि वाले लोगों की राशि में बुध ग्रह पांचवे भाव में गोचर करेंगे, जिसकी वजह से आपको मध्यम फल की प्राप्ति होगी, संतान की तरफ से आपको खुशियां प्राप्त हो सकती हैं, रचनात्मक कार्यों में बढ़ोतरी होगी, प्रॉपर्टी में निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य कीजिए अन्यथा आपको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है, आप अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं बाहर धार्मिक स्थल पर घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं, शेयर मार्केट से जुड़े हुए लोगों को मिलाजुला परिणाम मिलेगा।
कुंभ राशि वाले लोगों की राशि में बुध ग्रह चौथे भाव में गोचर करेंगे, जिसकी वजह से छात्रों को पढ़ाई लिखाई में समस्याएं उत्पन्न हो सकती है, आपको पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है, भौतिक सुख साधनों में अधिक धन खर्च होने की संभावना बन रही है, कार्यस्थल में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आप अपने जरूरी कार्य पूरे कर सकते हैं, आप अपनी सेहत पर ध्यान रखिए, आपके जीवन में कोई नया व्यक्ति आ सकता है, प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी।
मीन राशि वाले लोगों की राशि में बुध ग्रह तीसरे भाव में गोचर करेंगे, जिसकी वजह से आपको अपने कामकाज में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी परंतु आपको इसका अच्छा नतीजा मिल सकता है, जीवनसाथी की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी, शत्रु पक्ष आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, इसलिए आप सतर्क रहें, प्रॉपर्टी में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, आप अपने मित्रों के साथ मिलकर किसी नए कार्य की योजना बना सकते हैं।