घर के मंदिर से जुडी इन बातों पर रखे ध्यान, अन्यथा दरिद्रता और दुर्भाग्य नहीं छोड़ेगा पीछा
आप सभी लोगों के घरों में घर का मंदिर अवश्य होगा और आप लोग इन घर के मंदिरों में रोजाना सुबह शाम पूजा पाठ भी करते होंगे, वैसे देखा जाए तो हिंदू धर्म के ज्यादातर घरों में भगवान के लिए एक अलग स्थान बनाया जाता है जिसको हम घर का मंदिर कहते हैं और इस मंदिर के अंदर देवी देवताओं की तस्वीर या मूर्तियां लगाते हैं जिनके दर्शन व्यक्ति रोजाना करता है और रोजाना इनकी पूजा अर्चना भी करता है अगर हम इनकी रोजाना पूजा पाठ करें तो इससे हमें शुभ फल की प्राप्ति होती है भगवान के दर्शन करने से हमारा मन सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है परंतु क्या आप लोगों को इस बात की जानकारी है कि आपके घर के मंदिर में कई मूर्तियां ऐसी भी होती है जिनके दर्शन करने से मनुष्य को अच्छे प्रभाव की जगह बुरा प्रभाव पड़ता है?
जी हां, आप लोग सही सुन रहे हैं आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ ऐसी मूर्तियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनको वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है अगर आप इस तरह की मूर्तियां अपने घर में रखते हैं तो आपको इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।
आइए जानते हैं घर के मंदिर से जुडी कुछ जरूरी बातों के बारे में
- वास्तु में इस बात की जानकारी मिलती है कि आप अपने घर के मंदिर में भगवान की ऐसी कोई भी तस्वीर या मूर्ति के दर्शन मत कीजिए जिसके अंदर वह युद्ध करते हुए दिखाई दे रहे हैं या फिर यह विनाश करते हुए दिख रहे हैं और ना ही ऐसी मूर्तियों को अपने घर में रखना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है।
- आप अपने घर के अंदर ऐसी कोई भी मूर्ति या तस्वीर मत रखिए जो टूटी-फूटी या फिर खंडित हो क्योंकि इस तरह की मूर्ति के दर्शन करने से अशुभ प्रभाव पड़ता है इन मूर्तियों के दर्शन करने से आपको दुख प्राप्त होगा अगर आपके घर के मंदिर में इस तरह की कोई मूर्तियां मौजूद है तो इसको किसी नदी में प्रवाहित कर दीजिए या फिर आप किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दीजिए।
- अगर आप अपने घर में भगवान की मूर्ति या तस्वीर लेकर आते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप हमेशा भगवान की बैठी हुई मूर्ति या तस्वीर लेकर आए क्योंकि इस तरह की प्रतिमा या तस्वीर अधिक शुभ मानी गई है और आपको इसका अच्छा लाभ भी मिलेगा इसके साथ ही आप अपने घर में वह तस्वीर या प्रतिमा लेकर आ सकते हैं जिसके अंदर भगवान की छवि सौम्य और हाथ आशीर्वाद देते हुए हो, आप कभी भी अपने घर में वास्तु के अनुसार भगवान की रौद्र मूर्ति ना लाएं।
- आपको अपने घर के मंदिर से जुड़ी हुई इस बात का जरूर ध्यान रखना होगा कि आप अपने घर के मंदिर में भगवान की मूर्ति या तस्वीर इस तरह ना रखे जहां उनका पीछे का भाग यानी पीठ नजर आ रहा हो क्योंकि भगवान की पीठ के दर्शन करने से पुण्य कर्म का प्रभाव कम होने लगता है ऐसा माना गया है कि जो लोग भगवान की पीठ के दर्शन करते हैं उनके ऊपर हमेशा दरिद्रता बनी रहती है।