शनि, मंगल और राहु के बुरे प्रभाव से जीवन में आ रही है परेशानियां, तो अपनाएं यह सरल उपाय
हर किसी व्यक्ति के जीवन में अच्छे और बुरे दिनों का आना-जाना लगा रहता है, हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसके जीवन में कभी भी किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न ना हो, परंतु ना चाहते हुए भी व्यक्ति को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति को ग्रहों की वजह से कोई बुरा प्रभाव मिल रहा है तो इसकी वजह से व्यक्ति के जीवन में बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होने लगती है, व्यक्ति चाहे कितनी भी लाख कोशिश कर ले अगर उनकी कुंडली में कोई ग्रह बुरा प्रभाव दे रहा है तो इसके कारण उसको बहुत सी बाधाओं का सामना करना पड़ता है, परंतु ग्रहों की बाधाओं को दूर करने के लिए ज्योतिष में बहुत से उपाय बताए गए हैं।
ज्योतिष में इस बात का जिक्र किया गया है कि अगर शनि, मंगल और राहु का किसी व्यक्ति के ऊपर बुरा प्रभाव चल रहा है तो इसकी वजह से उसके जीवन में बहुत से हादसे होने लगते हैं, परंतु इन सभी का समाधान भी बताया गया है, अगर आपके जीवन में भी शनि, मंगल और राहु का बुरा असर बार बार हो रहा है तो आपको आज हम कुछ सरल उपाय बताने वाले हैं जिनको अपनाकर इनके बुरे प्रभावों से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं।
आइए जानते हैं शनि, मंगल और राहु के बुरे प्रभाव से बचने के उपाय
शनि के बुरे प्रभाव के लक्षण
अगर किसी व्यक्ति के ऊपर शनि का बुरा प्रभाव चल रहा है तो इसकी वजह से नसों और हड्डियों पर ज्यादा असर पड़ता है, जब शनि की खराब दशा चल रही होती है तो इस स्थिति में ऑक्सीजन की कमी और हड्डियों में कैल्शियम की कमी होने जैसी परेशानियां उत्पन्न होती है, इसके अलावा किसी दुर्घटना या चोट की वजह से हड्डियां टूटने का भी डर रहता है, अगर किसी व्यक्ति के पैरों में बार बार चोट लग रही है तो इसका अर्थ होता है कि आपके ऊपर शनि की दशा खराब चल रही है।
करें यह उपाय- अगर आप शनि के बुरे प्रभाव से बचना चाहते हैं तो आप हनुमान चालीसा का पाठ कीजिए, आप मांसाहारी भोजन और मदिरापान से दूर रहे, आप अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और नौकरों से अच्छा व्यवहार कीजिए, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं शनि को न्याय का ग्रह माना गया है इसलिए आप हमेशा न्याय के मार्ग पर चलिए और घर परिवार की महिलाओं को मान सम्मान दीजिए।
मंगल के बुरे प्रभाव के लक्षण
अगर किसी व्यक्ति पर मंगल का बुरा प्रभाव है तो इस स्थिति में व्यक्ति को बार-बार किसी ना किसी चोट का शिकार होना पड़ता है, मंगल को हमारे शरीर में रक्त का प्रतिनिधि माना जाता है, खेलने के दौरान गिरना आम बात होती है, मंगल के बुरे प्रभाव की वजह से छोटी से छोटी चोट से भी रक्त का बहना आरंभ हो जाता है, रक्त संबंधित बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होने लगती है, महिलाओं को मासिक धर्म के समय जरूरत से ज्यादा रक्त का बहाव होता है, आक्रमण का शिकार होना यह मंगल के लक्षण होते हैं।
करें यह उपाय- अगर आपके ऊपर मंगल ग्रह का बुरा प्रभाव है तो इस स्थिति में आप मंगलवार का व्रत कीजिए और मसूर की दाल का दान जरूर करें, आप अपनी उत्तेजना पर काबू रखिए, आप अधिक से अधिक लोगों से दोस्ती करें, मांसाहार और मदिरापान से परहेज कीजिए और आप रचनात्मक रहने की कोशिश करें।
राहु के बुरे प्रभाव के लक्षण
अगर किसी व्यक्ति के ऊपर राहु का बुरा प्रभाव है तो इस स्थिति में दिमाग और आंखें प्रभावित होती है, विशेष तौर पर कमर के ऊपरी हिस्से पर अधिक प्रभाव पड़ता है, व्यक्ति के जीवन में बहुत सी कठिन परिस्थितियां उत्पन्न होने लगती है, बार-बार चोट लगना और अचानक दुर्घटना होने जैसी संभावनाएं बनती है, व्यक्ति को राहु के बुरे प्रभाव की वजह से मानसिक चिंताएं, अंधापन, लकवा जैसी परेशानियां हो सकती है, भूत बाधा, टोना टोटका जैसे लक्षण भी राहु के बुरे प्रभाव को दर्शाते हैं।
करें यह उपाय- अगर आपके ऊपर राहु की बुरी दशा चल रही है तो इस स्थिति में आप भगवान गणेश जी और माता सरस्वती जी की आराधना कीजिए और अधिक तनाव लेने से बचें, आप सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहे, आप अपना सामाजिक दायरा बढ़ाए, आप किसी भी प्रकार का जोखिम मत लीजिए, आप हमेशा खुश रहने की कोशिश करें और किसी से भी अपनी बातें छुपाने का प्रयत्न मत कीजिए।