अध्यात्म

शनिदेव की टेढ़ी नजर से बचने के लिए करें ये उपाय, शनि आपके मन की इच्छाएं करेंगे पूरी

शनिदेव को ज्योतिष शास्त्र में सबसे क्रूर देवता माना जाता है, ऐसा कहा जाता है कि शनि देव का प्रकोप अगर किसी व्यक्ति पर हो तो उस व्यक्ति के जीवन में दुखों का पहाड़ टूट जाता है, उस व्यक्ति को अपने जीवन में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, शनि देव को कर्म फल दाता कहा जाता है, व्यक्ति के कर्मों के अनुसार ही यह फल प्रदान करते हैं, यही वजह है कि अगर किसी व्यक्ति के कर्म ठीक नहीं होते तो उसको शनिदेव के प्रकोप का सामना करना पड़ता है, ऐसा नहीं है कि शनिदेव सिर्फ बुरे काम करने वाले लोगों को ही दंड देते हैं, कई बार ऐसा होता है कि अच्छे कार्य करने वाले लोगों के ऊपर भी शनिदेव का प्रकोप हो सकता है जिसकी वजह से धनवान से धनवान व्यक्ति भी निर्धन बन सकता है, आप लोग तो जानते ही हैं अक्सर मनुष्य से कई बार जाने अनजाने में बहुत सी गलतियां हो जाती है जिसकी वजह से शनिदेव नाराज हो जाते हैं।

ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि अगर व्यक्ति से जाने अनजाने में कोई गलती हो जाती है तो इस स्थिति में वह कुछ उपाय अपनाकर शनिदेव की बुरी दृष्टि से बच सकता है, यदि व्यक्ति का बुरा समय चल रहा है तो उस समय के दौरान व्यक्ति को शनि देव की आराधना करनी चाहिए, इससे उनको लाभ प्राप्त होगा और शनिदेव की कृपा से आपका बुरा समय दूर हो सकता है, आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से शनि देव की टेढ़ी नजर से बचने के कुछ उपाय बताने वाले हैं, जिन उपायों को करके आप शनिदेव से मिलने वाले बुरे प्रभाव से बच सकते हैं और शनिदेव आपसे प्रसन्न होंगे और आपकी सभी इच्छाएं पूरी करेंगे।

आईए जानते हैं शनिदेव की टेढ़ी नजर से बचने के उपाय

  • अगर आप शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो ऐसे में आप शनिवार की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक अवश्य जलाएं, इसके पश्चात पेड़ के सात चक्कर लगाए, पूजा संपन्न होने के पश्चात किसी काले कुत्ते को सात लड्डू अवश्य खिलाए, इससे आपके ऊपर शनि देव की कृपा दृष्टि बनी रहेगी और आपके जीवन में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा।

  • शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए आप शनिवार के दिन काले रंग की गाय की पूजा कीजिए, इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं, आप गाय की पूजा करके उसके माथे पर तिलक लगाने के पश्चात सींग में पवित्र धागा बांधे और धूप दिखाए, आप गाय की आरती अवश्य कीजिए, आखिर में गाय की परिक्रमा करने के पश्चात चार बूंदी के लड्डू गाय को खिला दीजिए।

  • अगर आप अपने जीवन के कष्ट दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में आप शनि देव के साथ-साथ भगवान शिव जी की भी पूजा कीजिए, आप शिवलिंग पर जल अर्पित करें, इससे आपके सभी तरह के कष्ट दूर होंगे।
  • अगर आप शनिवार के दिन शनि के मंत्र “ॐ नमो भगवते शनिचराय सूर्य पुत्राय नमः” का जाप करते हैं तो इससे शनिदेव का बुरा प्रभाव दूर होता है, और शनि देव आपसे प्रसन्न होकर आपकी मनोकामनाएं पूरी करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button