घोर संकट में बजरंगबली करेंगे आपकी रक्षा, अपनी समस्या अनुसार कर लें यह छोटे-छोटे उपाय
संकट मोचन महाबली हनुमान जी को सर्वशक्तिशाली देवताओं में से एक माना जाता है, यदि इनकी कृपा दृष्टि किसी व्यक्ति पर हो जाए तो उस व्यक्ति का कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ पाता, व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर होती है, हिंदू धर्म शास्त्रों में महाबली हनुमान जी की शक्तियों का जिक्र किया गया है, जो भक्त महाबली हनुमान जी की भक्ति करता है उसके जीवन के सभी संकट दूर होते हैं, महाबली हनुमान जी को संकट मोचन कहा गया है, हनुमान जी कलयुग में सबसे अधिक जागृत देवता माने गए हैं, हनुमान जी की भक्ति से भक्तों के दुख और संकट दूर होते हैं, आज हम आपको कुछ ऐसे सरल उपाय बताने वाले हैं जिनको अगर आप संकट की घड़ी में अपनाते हैं तो इससे आपके जीवन की सभी बाधाओं से हनुमानजी सुरक्षा करेंगे।
संकट की घड़ी में कर लें हनुमानजी के ये उपाय
नौकरी और रोजगार संबंधित परेशानियों के लिए
अगर आपको लाख कोशिश करने के बावजूद भी कोई रोजगार नहीं मिल पा रहा है, या फिर आपके व्यापार में किसी प्रकार की दिक्कत उत्पन्न हो रही है तो ऐसी स्थिति में आप हनुमान जयंती के दिन सुंदरकांड का पाठ कीजिए और रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें, आप मंगलवार के दिन अपने घर के किसी भी आसपास हनुमान मंदिर में जाएं, इसके अलावा आप पांच शनिवार हनुमान जी को चोला अर्पित कीजिए।
शनि और ग्रहों की बाधाओं से छुटकारा प्राप्त करने के लिए
यदि किसी व्यक्ति के ऊपर शनि दोष है और इसकी वजह से उसके जीवन में परेशानियां उत्पन्न हो रही है तो ऐसी स्थिति में आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हनुमान जी ऐसी स्थिति में भी अपने भक्तों की सुरक्षा करते हैं, जिन लोगों के ऊपर हनुमान जी की कृपा दृष्टि रहती है उसका शनि और यमराज कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है, अगर आप अपनी इस समस्या से मुक्ति पाना चाहते हैं तो प्रत्येक मंगलवार के दिन आप हनुमान मंदिर में जाएं और हनुमान जी की पूजा करें, इसके अतिरिक्त आप शनिवार के दिन सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कीजिए, इससे शनि का बुरा प्रभाव जल्द समाप्त होगा, आप शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर आटे का दीपक अवश्य जलाएं, इससे हनुमान जी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।
कोर्ट कचहरी के मामलों से छुटकारा पाने के लिए
अगर किसी व्यक्ति को कोर्ट कचहरी संबंधित परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है, अगर किसी व्यक्ति को कारागार का संकट सता रहा है, तो ऐसी स्थिति में हनुमान जी आपकी सहायता करेंगे, हनुमान जी को बंधी छोड़ बाबा भी कहा जाता है, अगर आप रोजाना नियमित रूप से सुबह और शाम हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो इससे आपको अपनी इस समस्या से छुटकारा मिलेगा, अगर आपके द्वारा कोई गलत कार्य हो गया है, जिसकी वजह से आपको कारागार जाना पड़ गया है, तो ऐसे में आप अपने द्वारा किए गए कर्मों की क्षमा प्रार्थना करते हुए यह संकल्प लीजिए कि आप ऐसे कार्य नहीं करेंगे और हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ कीजिए, इस उपाय को करने से हनुमान जी की कृपा से आपको कारागार से मुक्ति मिलेगी।
कर्जो से छुटकारा पाने के लिए
अक्सर जीवन में ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होने लगती है जिसकी वजह से व्यक्ति को पैसा उधार लेना पड़ जाता है, परंतु वह अपने कर्ज के बोझ में इतना डूब जाता है कि वह अपने कर्ज को चुकाने में सक्षम नहीं हो पाता है, अगर आपके जीवन में भी कुछ इस तरह की परिस्थिति उत्पन्न हो रही है और आपको अपने कर्ज से छुटकारा पाना है तो इसके लिए आप तुरंत हनुमान जी की शरण में जाएं, जैसा कि हम लोग जानते हैं मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है और कर्जो से छुटकारा पाने के लिए यह दिन सबसे उत्तम माना गया है, आप अपने कर्ज की भरपाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आप मंगलवार के दिन ही अपना कर्ज दें, बुधवार और रविवार के दिन आप किसी को भी पैसा उधार मत दीजिए, आप मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर नारियल रखें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।