राशिफल

आज मंगल ने बदली अपनी चाल, किन राशियों की खुलेगी तकदीर, किसको मिलेगा अशुभ फल, जानिए राशि अनुसार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों में निरंतर बदलाव होने की वजह से सभी 12 राशियां प्रभावित होती है, हर समय ग्रहों की स्थिति में छोटे-बड़े बदलाव होते रहते हैं, जिसकी वजह से मनुष्य के जीवन में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं, आपको बता दें कि 24 सितंबर 2019 यानी आज मंगल ग्रह ने अपनी राशि बदल ली है, मंगल ने कन्या राशि में प्रवेश किया है, मंगल 57 दिनों में अपनी राशि में परिवर्तन करता है, मंगल ग्रह को सेनापति कहा जाता है और यह एक उत्तेजनात्मक ग्रह भी है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल के इस राशि परिवर्तन की वजह से सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी, आज हम आपको इस परिवर्तन का आपके जीवन पर कैसा असर रहने वाला है और किन राशियों पर इस परिवर्तन का शुभ प्रभाव पड़ेगा और किसको अशुभ फल की प्राप्ति होगी, आपको इसी विषय में जानकारी देने वाले हैं।

आइए जानते हैं मंगल के कन्या राशि में प्रवेश से किन राशियों को मिलेगा लाभ

मेष राशि वाले लोगों के लिए मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ रहने वाला है, आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे, आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी हो सकती है, अचानक आपको धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं, लगातार आपके धन में बढ़ोतरी होगी, मेष राशि वाले लोगों का स्वामी भी मंगल है इसी वजह से इस राशि वाले लोगों को मंगल के द्वारा विशेष शुभ फल की प्राप्ति होने वाली है।

कर्क राशि वाले लोगों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन शुभ रहने वाला है, इस राशि वाले लोगों को राजनीति के क्षेत्र में अच्छा लाभ प्राप्त होगा, सरकारी कर्मचारियों को अच्छा लाभ मिल सकता है, प्रभावी लोगों से संपर्क बन सकते हैं, नौकरी के क्षेत्र में आपको तरक्की मिलने की संभावना बन रही है, आप अपने शत्रुओं पर विजय हासिल करेंगे, आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे।

वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन शुभ रहेगा, आपकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है, आपको अपने कामकाज में लगातार सफलता हासिल होगी, आपको अपने किसी करीबी रिश्तेदार से लाभ मिल सकता है, संपत्ति के कार्यों में आपको अच्छा फायदा मिलेगा, आपके दुश्मन परास्त रहेंगे, कार्यस्थल में आपके कामकाज की सराहना हो सकती है।

मीन राशि वाले लोगों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन खुशियां लेकर आया है, मानसिक तनाव से छुटकारा प्राप्त होगा, आपकी कोई महत्वपूर्ण योजना सफल हो सकती है जिससे आप काफी खुश रहेंगे, आपके द्वारा बनाए गए नए संपर्क फायदेमंद साबित होंगे, नौकरी पेशा वाले लोगों का मनचाही जगह पर ट्रांसफर हो सकता है, वरिष्ठ अधिकारी आपसे खुश रहेंगे, आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, शेयर मार्केट से जुड़े हुए लोगों को अच्छा लाभ मिल सकता है, आप अपने भविष्य की योजनाएं बना सकते हैं, मित्रों की पूरी सहायता मिलेगी।

आइए जानते हैं बाकी राशियों का कैसा रहेगा हाल

वृषभ राशि वाले लोगों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन कष्टदायक रहने वाला है, आपके शत्रु आप को हानि पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे इसलिए आपको सावधान रहना होगा, स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों की वजह से आप काफी चिंतित नजर आएंगे, संतान की तरफ से परेशानियां उत्पन्न हो सकती है, आपको धन हानि होने के योग बन रहे हैं इसलिए आप धन के लेन-देन में सतर्क रहें।

मिथुन राशि वाले लोगों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन अशुभ रहने वाला है, जमीन जायदाद से संबंधित मामलों में आपको हानि होने की संभावना बन रही है, माता के स्वास्थ्य में गिरावट आने की संभावना बन रही है, वाहन चलाते समय आपको सावधान रहना होगा अन्यथा आप किसी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं, घरेलू सुख सुविधाओं में कमी आएगी, घर परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, आपकी सेहत में गिरावट आने की संभावना बन रही है।

सिंह राशि वाले लोगों के लिए मंगल का यह परिवर्तन कठिन रहने वाला है, जरूरत से ज्यादा खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है, जिसकी वजह से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, आपको अपने कामकाज में सफलता नहीं मिल पाएगी, आपको अपने कामकाज पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, कार्यस्थल में कामकाज में बाधाएं उत्पन्न हो सकती है, आप किसी भी प्रकार का निवेश ना करें अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है, आपको घरेलू मामलों पर ध्यान देना होगा।

कन्या राशि वाले लोगों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन बहुत सी परेशानियां उत्पन्न कर सकता है, दुश्मनों की वजह से आप काफी चिंतित रहेंगे, धन कमाने की योजनाओं में बाधाएं उत्पन्न हो सकती है, आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा नहीं हो पाएगा, जिसके कारण आप काफी परेशान रहेंगे, आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत है, पूजा-पाठ में आपका मन लगेगा, किसी भी यात्रा पर जाने से बचे, आप अनजान लोगों के ऊपर जरूरत से ज्यादा विश्वास मत कीजिए।

तुला राशि वाले लोगों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन अशुभ रहने वाला है, जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, आमदनी से अधिक खर्चों में बढ़ोतरी होगी, अचानक आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है, यात्रा के दौरान आप अपने सामान का ध्यान रखें अन्यथा चोरी होने की संभावना बन रही है, गलत खानपान की वजह से पेट से संबंधित परेशानियां उत्पन्न हो सकती है, भाई बहनों के साथ वाद विवाद होने की संभावना बन रही है।

धनु राशि वाले लोगों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन कार्यस्थल में कई बाधाएं लेकर आ सकता है, आपको अचानक बुरा समाचार मिल सकता है जिससे आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे, आप धन के लेन-देन में सतर्क रहें, आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है, आप कहीं निवेश करने का मन बना सकते हैं परंतु निवेश करने से पहले अनुभवी लोगों की सलाह अवश्य लीजिए, वैवाहिक सुख में कमी आएगी।

मकर राशि वाले लोगों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन मिलाजुला रहेगा, भाई बंधुओं का सहयोग मिल सकता है, आप अपने पुराने रुके कामकाज को पूरा करने की कोशिश करेंगे, आपके ऊपर नकारात्मक विचार हावी हो सकते हैं, आपको अपने गुस्से पर काबू रखना होगा, आपको जीवनसाथी की भावनाओं को समझने की आवश्यकता है, आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी।

कुंभ राशि वाले लोगों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन सामान्य रहेगा, आपकी आर्थिक स्थिति में काफी हद तक सुधार आने के योग बन रहे हैं, आपकी लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, आप अपने घरेलू मामलों को लेकर परेशान रहेंगे, माता पिता का आशीर्वाद आपके साथ बना रहेगा, कार्य क्षेत्र में चल रही परेशानियों को दूर करने की आप कोशिश करेंगे, भाई बहनों के साथ मतभेद हो सकते हैं, वाहन चलाते समय सतर्क रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button