अध्यात्म

शादीशुदा स्त्रियां भूलकर भी ना बांटे ये 5 चीजें वरना आपके सुहाग और किस्मत को लग जाएगी बुरी नजर

जब एक लड़की का विवाह होता है तो उसके लिए शादी के बाद सारा माहौल नया होता है, शादी होने के पश्चात अक्सर देखा गया है कि घरों के अंदर शादीशुदा महिलाएं एक-दूसरे के साथ चीजें आपस में बांटती है, अगर किसी अन्य महिला को कोई चीज पसंद आती है तो कई महिलाएं उसको उतार कर दे देती है परंतु आपकी यह गलती आपको बड़ी परेशानी में डाल सकती है जी हां, शादीशुदा महिलाएं अगर अपनी कोई भी चीज शेयर करती है तो यह अच्छी बात नहीं मानी जाती है इसलिए कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनको एक दूसरे के साथ बांटना नहीं चाहिए।

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ऐसी पांच चीजों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनको भूल कर भी आप शेयर ना करें अन्यथा इसकी वजह से पति पत्नी के रिश्ते खराब हो सकते हैं, इतना ही नहीं बल्कि इन चीजों को बांटने से रिश्तो में दूरियां आती है और सुहाग के साथ-साथ आपके भाग्य को भी बुरी नजर लग सकती है, इसी वजह से आप इन चीजों को शेयर करने से बचें।

चलिए जानते हैं शादीशुदा स्त्रियों को कौन सी चीजें नहीं बांटनी चाहिए

आंखों में लगाने वाला काजल

शादीशुदा महिलाओं को आंखों में लगाने वाला काजल किसी अन्य महिला के साथ शेयर नहीं करना चाहिए, चाहे वह महिला आपके परिवार की सदस्य ही क्यों ना हो, ऐसा माना जाता है कि अगर आंखों का काजल शेयर किया जाए तो इसकी वजह से पति का प्यार कम होने लगता है और पति पत्नी के बीच वाद-विवाद बढ़ने लगते हैं।

माथे की बिंदी

जो महिलाएं शादीशुदा है वह अपने माथे पर बिंदी अवश्य लगाती है, जिस प्रकार सिंदूर सुहाग की निशानी मानी जाती है उसी प्रकार बिंदी भी सुहाग की निशानी होती है, आप अपने माथे की बिंदी उतार कर किसी अन्य महिला को मत दीजिए, अगर आप किसी महिला को बिंदी देना चाहती हैं तो आप नई बिंदी खरीद कर उसको दे सकती हैं।

सिंदूर ना करें शेयर

एक शादीशुदा महिला की सबसे बड़ी निशानी सिंदूर मानी गई है, जब महिला की शादी होती है तो उस समय सबसे पहले अपने पति के हाथ से सिंदूर लगाती है, इसलिए शादीशुदा महिलाओं को गलती से भी सिंदूर शेयर नहीं करना चाहिए, जिस डिब्बी से आप सिंदूर इस्तेमाल करती हैं उस डिब्बी का सिंदूर आप अन्य किसी महिला को ना दें और ना ही किसी के सामने आप अपनी मांग में सिंदूर भरे।

हाथों की चूड़ी और पायल

शादीशुदा महिलाओं के जीवन में चूड़ियां और पायल खुशियां लेकर आती है, चूड़ियों और पायल की खनक शादीशुदा महिलाओं के जीवन को खुशियों से भर देती है, कई बार देखा गया है कि जब महिलाएं सजती-संवरती है तो कपड़ों से मैचिंग करने के चक्कर में अपनी चीजें एक दूसरे के साथ शेयर कर लेती हैं परंतु ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है।

मेहंदी

एक सुहागिन महिला के हाथों पर लगी हुई मेहंदी पति के प्यार और उसकी सलामती की निशानी मानी जाती है, ऐसा माना जाता है कि महिला के हाथों पर मेहंदी जितनी गहरी रचती है उस महिला को पति का प्यार उतना ही अधिक प्राप्त होता है, इसलिए आप हाथों पर लगाने वाली मेहंदी को अन्य किसी महिला के साथ शेयर मत कीजिए, क्योंकि इसकी वजह से पति का प्यार बट जाता है, आप अपने हाथों पर मेहंदी लगाने के पश्चात बची हुई मेहंदी को किसी अन्य सुहागन स्त्री की हथेली पर लगाने के लिए ना दे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button