मनोज बाजपेयी ने बताया साउथ सिनेमा के सामने कहां और क्यों कमजोर पड़ रहा बॉलीवुड ? जानें वजह
बीते कई दिनों से हिंदी सिनेमा बनाम दक्षिण भारतीय सिनेमा का मुद्दा चर्चा में है. बीते कुछ महीनों में पुष्पा, आरआरआर और KGF 2 जैसी दक्षिण भारतीय फिल्मों ने जो सफलता और लोकप्रियता हासिल की है उसके बाद से हिंदी सिनेमा को बैकफुट पर लाने का काम किया गया है.
इन फिल्मों की सफलता और ताबड़तोड़ कमाई के बाद से बॉलीवुड को कटघरे में खड़ा कर दिया गया है. इसके बाद बीच में भाषा विवाद ने भी काफी तूल पकड़ा था. भाषा को लेकर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन और कन्नड़ फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता सुदीप किच्चा आमने सामने हो गए थे.
इसके बाद हाल ही में तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने बॉलीवुड पर बड़ा बयान दे दिया था. उन्होंने तो यह तक कह दिया था कि मैं हिंदी फिल्मों में काम करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता हूं. बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता है. वहीं अब इसी बीच हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी बड़ा बयान दिया है.
मनोज पहले भी इन मुद्दों पर बोल चुके हैं और अब एक बार फिर से उन्होंने अपनी बात रखी है. मनोज ने इस दौरान अपने साक्षात्कार में एक बड़ी बात कह दी है और उन्होंने बताया है कि बॉलीवुड से गलती हो रही है. साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया है कि बॉलीवुड से गलती कहां हो रही है.
हाल ही में मनोज एक साक्षात्कार में शामिल हुए थे. जहां उनसे बॉलीवुड और साउथ सिनेमा को लेकर बात की गई. बातचीत में अभिनेता ने कहा कि साउथ सिनेमा खुद के प्रति सच्चा है. वो किसी और की सफलता को देख उसके पीछे नहीं भागता बल्कि खुद के आइडियाज पर काम करना पसंद करता है.
साउथ सिनेमा हमेशा से प्रोफेशनल, मनोरंजक और इनोवेटिव रहा है…
आगे मनोज बाजपेयी ने दक्षिण भारतीय सिनेमा की तारीफ़ में कहा कि हमेशा से ही साउथ सिनेमा और वहां की फ़िल्में प्रोफेशनल, मनोरंजक और इनोवेटिव रही है. जबकि आगे बॉलीवुड फिल्मों को लकर मनोज का कहना रहा कि बॉलीवुड फिल्में और बॉलीवुड एनआरआई और मल्टीप्लेक्स दर्शकों से खुश रहा है.
बता दें कि मनोज हिंदी सिनेमा के एक बेहद शानदार अभिनेता हैं. वे ढाई दशक से ज्यादा समय से हिंदी सिनेमा में काम कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने दम पर अपनी ख़ास पहचान बनाई है. फिल्मों में साइड और सहायक रोल करके ही मनोज बाजपेयी काफी मशहूर हो गए थे.
मनोज के वर्कफ़्रंट पर नजर डालें तो उनकी आगामी फिल्मों में देशपैच और गुलमोहर शामिल है. फिलहाल इन फिल्मों की शूटिंग चल रही है. गुलमोहर इस साल अगस्त माह में रिलीज होगी.